ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, खर्च किए जाएंगे ₹25 करोड़ Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में आज का सुपर संडे: पीएम मोदी का पटना में रोड शो, राहुल गांधी बेगूसराय-खगड़िया रैली से करेंगे पलटवार Anant Singh Arrest: “सत्यमेव जयते, मैं नहीं...अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी”, गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का पोस्ट वायरल Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ

पटना के रुबन हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण का खतरा, PMCH से भागकर कोरोना का संदिग्ध इसी निजी अस्पताल में पहुंचा

पटना के रुबन हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण का खतरा, PMCH से भागकर कोरोना का संदिग्ध इसी निजी अस्पताल में पहुंचा

12-Apr-2020 06:25 AM

PATNA : पटना के चर्चित प्राइवेट हॉस्पिटल रूबन अस्पताल में कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। पाटलिपुत्र स्थित रूबन अस्पताल में कोरोना के एक संदिग्ध के पहुंचने के बाद हड़कंप की स्थिति मच गई। दरअसल पीएमसीएच से कोरोना का एक संदिग्ध वहां से निकल भागा और पाटलिपुत्र स्थिति रुबन अस्पताल जा पहुंचा।


बताया जा रहा है कि कोरोना का यह संदिग्ध किडनी की बीमारी से ग्रसित है और इसे पीएमसीएच में कोरोना के लक्षण को देखते हुए भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में वह वहां से निकल जाएगा और सीधे पटना के पाटलिपुत्र क्षेत्र अस्पताल जा पहुंचा। दरअसल कोरोना वायरस का यह संदिग्ध रूबन अस्पताल में ही पहले से अपना इलाज करा रहा था। भोजपुर के रहने वाले इस शख्स को पीएमसीएच में एडमिट किया गया था लेकिन वह वहां से निकलकर रुबन अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल के निदेशक डॉ सत्यजीत सिंह ने इसकी सूचना तुरंत पाटलिपुत्र थाने को दी जिसके बाद उसे वापस पीएमसीएच भेजा गया। 


इस संदिग्ध को रुबन अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया था लेकिन उसके वापस पहुंचने के बाद रूबन अस्पताल में हड़कंप मच गया। पीएमसीएच से निकलकर रुबन अस्पताल पहुंचे इस संदिग्ध के संपर्क में कौन-कौन लोग आए यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन फिलहाल सबकी नजरें उसके कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं। अगर इस शख्स का रिपोर्ट पॉजिटिव आया तो रुबन अस्पताल में संक्रमण का बड़ा खतरा देखने को मिल सकता है।

रूबन की सफाई

रूबन हॉस्पिटल के डॉ. सत्यजीत सिंह ने कहा कि मरीज को कोरोना संक्रमण साबित नहीं था. लेकिन बुख़ार के कारण उसे जांच के लिए सलाह दिया गया था. मेरे अस्पताल में सभी मरीज का पूरे सावधानी के साथ अस्पताल दरवाज़े के बाहर जांच होता है. जैसे ही बुख़ार की शिकायत होती है तो उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया जाता रहा है. इस सावधानी के साथ पिछले तीन हफ़्ते में बहुत इमरजेंसी रोगियों की जिंदगी बचाई गई है. अस्पताल अगर ऐसे मरीज का इलाज बंद कर देंगे तो कोरोना से ज़्यादा साधारण मरीज की ही मौत हो जाएगी. पूरी सावधानी के साथ मरीज़ों का जान बचाना ही डॉक्टर और अस्पताल का धर्म है ख़ास कर ऐसे समय में.  वो मरीज रुबन अस्पताल के सावधानी के कारण वापस जांच के मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. कोई भी मरीज सर्जिकल कारण भर्ती होने पर बुख़ार होते उसका करोना के जांच हुआ है लेकिन सभी मरीज निगेटिव आया है. बहुत सारे अस्पताल बंद कर दिया गया है इससे आम आदमी को मौत हो रही है. रूबन बुख़ार, खांसी और सांस के तकलीफ वाले मरीज को भर्ती नहीं कर रहा है.