पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने
18-May-2021 08:01 AM
PATNA : बिहार में एक तरफ जहां कोरोना के इलाज के लिए हॉस्पिटल के चक्कर काट रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ निजी अस्पतालों का मनमानी करने का सिलसिला लगातार जारी है. सख्ती के बावजूद निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों से मनमाना पैसा वसूला जा रहा है. खासकर राजधानी पटना में इससे जुड़ी शिकायतें मिलने रही हैं. सोमवार की शाम पर पुलिस को एक निजी अस्पताल के खिलाफ शिकायत मिली जिसके बाद धावा दल द्वारा छापेमारी की गई.
बताया जा रहा है कि राजधानी पटना केबाइपास नब्बे फीट स्थित श्याम हॉस्पिटल में छापेमारी की. वहां प्रशासन को कई अनियमितताएं मिली हैं. अस्पताल प्रशासन ने 500 रुपए की दवा मरीज को 4500 रुपए में दी है. मरीज से एक दिन में कई बार पीपीई किट, सैनेटाइजर और ग्लब्स भी खरीदवाए गए. छानबीन में पता चला कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को एंटी बायोटिक, एंटी वायरस एवं दर्द निवारक इंजेक्शन कई गुना अधिक दाम पर दिया गया है.
छापेमारी टीम में शामिल ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि कई दवाओं को अस्पताल ने 2000 रुपये में खरीदा और उसके मरीज को 4500 रुपये में दिया गया. कुछ दर्द निवारक दवाएं 500 में बाजार में उपलब्ध हैं, उसे एमआरपी दर 4500 में दिया गया है. इतना ही नहीं जब-जब मरीज के परिजन दवा लेने के लिए अस्पताल के दवा काउंटर पर गए तब-तब उनसे पीपीई किट और सैनेटाइजर खरीदवाए गए. यह नियम के विरुद्ध है.
उन्होंने बताया कि पीपीई किट और सेनेटाइजर का मूल्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मरीज के बेड चार्ज में ही शामिल किया गया है. छानबीन में यह भी पता चला कि राज्य सरकार ने जिस बेड के लिए 15 हजार रुपए निर्धारित किए हैं, उसके लिए अस्पताल में 20 से 25 हजार प्रति बेड चार्ज किया गया है. इसीलिए अस्पताल प्रबंधन पर आपदा अधिनियम के तहत कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
आपको बता दें कि डीएम ने ऐसे निजी अस्पतालों के खिलाफ छापामारी करने को कहा है जो कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों से राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक पैसा ले रहे हैं. धावा दल में शामिल अधिकारियों से उन्होंने कहा है कि अपने स्तर से भी गुप्त सूचना प्राप्त करें तथा ऐसे प्राइवेट अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई करें.