Bihar News: हार्ट अटैक आया तो पिता को स्कूटी पर अस्पताल ले आई बेटी, फिर डॉक्टर की लापरवाही से गई जान, मौत के बाद भी लिखते रहे दवाइयां Bihar News: बिहार सरकार ने गया जिले का नाम बदलकर ‘गयाजी’ क्यों कर दिया? जानिए.. पूरी वजह Bihar News: बिहार के लोगों की दूर हो गई बड़ी परेशानी, अब चुटकियों में बनेगा बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट Bihar News: बिहार के लोगों की दूर हो गई बड़ी परेशानी, अब चुटकियों में बनेगा बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट Analemma flying Tower: अब जमीन नहीं, आसमान से लटकेगी इमारत! जानिए कहा बन रही है दुनिया की पहली फ्लाइंग बिल्डिंग! Bihar Crime News: बेखौफ अपराधियों ने शख्स को मारी बैक टू बैक 6 गोलियां, मौके पर हुई मौत; इलाके में सनसनी Bihar Politics: JDU कोटे से नीतीश कैबिनेट में 'मंत्री' बेटे का टिकट कंफर्म कराने को बहा रहे पसीना, लोजपा में ज्वाइनिंग क्यों रूक गई ...? Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद मनीष कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा नवादा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, ‘भारत माता जय’ के लगे नारे SSC job update 2025: सरकारी नौकरी चाहिए? 2025 में आ रही हैं 8 बड़ी भर्तियां – पूरी डिटेल अभी पढ़ें! Bihar Crime News: सुप्रीम कोर्ट के जज पर हमला मामले में 5 आरोपी दोषी करार, 20 मई को सजा का एलान; 22 साल पुराने केस में कोर्ट का फैसला
22-Jun-2020 05:54 AM
PATNA : पटना में कोरोना के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। रविवार को पटना जिले में कोरोना के 31 नए मरीज मिले हैं। पटना के नए इलाकों में संक्रमण फैल चुका है और इन इलाकों से नए मरीजों के मिलने के बाद वहां के लोग सकते में हैं। नए इलाकों से कोरोना के मरीज मिलने के बाद अब जिला प्रशासन उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी में है।
पटना के जिन नए इलाकों में मरीज पाए गए हैं उनमें सरिस्ताबाद, किदवईपुरी, कंकड़बाग, भागवत नगर, बेउर, सबलपुर के साथ-साथ दीघा के कुछ इलाके भी शामिल हैं। पटना के सरिस्ताबाद इलाके में तीन नए पॉजिटिव केस मिले हैं जबकि सबलपुर में भी 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। पटना के सिविल सर्जन डॉ आर के चौधरी के मुताबिक रविवार को नए मरीजों में भट्टाचार्य रोड के रहने वाले 50 साल के एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जबकि किदवईपुरी इलाके में रहने वाले 29 साल के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बेउर में 83 साल के एक बुजुर्ग के साथ-साथ 64 साल के एक अन्य बुजुर्ग रिपोर्ट पॉजिटिव आई है यह मसौढ़ी के रहने वाले हैं। भागवत नगर इलाके में रहने वाले 34 साल के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि सबलपुर में जो 3 मरीज मिले हैं इनकी उम्र 26, 27 और 28 साल है। आलमगंज से 32 साल के एक मरीज मनेर से 35 साल और सलीमपुर से 20 साल के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सरिस्ताबाद इलाके में जो 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं उनकी उम्र 24, 28 और 32 साल है। कंकड़बाग में 78 साल के एक बुजुर्ग और दीघा में 54 साल के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पटना सिटी इलाके में 7 नए पॉजिटिव के सामने आए हैं इनमें अशोक चक्र गली के 3 मरीज हैं। 70 साल की एक महिला, 8 साल के बच्चे और 4 साल की एक बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। यह सभी मुंबई से आए हैं। इसके अलावा अगमकुआं में रहने वाली 34 साल की महिला और जल्ला इलाके में 16 साल के एक किशोर को कोरोना पाया गया है। मीना बाजार में 28 साल के युवक और सोनार टोली इलाके में 40 साल के एक शख्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है यह हरियाणा से वापस आया था। मीना बाजार में रहने वाला युवक चेन्नई से वापस आया था। अब इन सभी के संपर्क में आने वाले लोगों का सैंपल लेकर जांच की जाएगी।
पटना में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 400 के पार चला गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक पटना में 410 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 225 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 63 और कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 7665 हो गई है. पटना और भागलपुर जिले में कोरोना की ट्रिपल सेंचुरी पूरी हो गई है. वहीं, बिहार के मधेपुरा, मुंगेर, मधुबनी, पूर्णिया, सीवान, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय और रोहतास ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना आंकड़े की डबल सेंचुरी पूरी हो चुकी है. जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 5631 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 264 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. फिलहाल डॉक्टरों और स्वस्थ्य कर्मियों ने उन्हें होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया है.