ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने

पाठक ने नहीं मानी CM नीतीश की बात ! स्कूलों के निरीक्षण के दौरान कहा - सरकार के तय समय से ...

पाठक ने नहीं मानी CM नीतीश की बात ! स्कूलों के निरीक्षण के दौरान कहा - सरकार के तय समय से ...

23-Feb-2024 02:18 PM

By First Bihar

KATIHAR :  : इस वक्त बिहार के शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अब सीएम नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आदेश को मान तो लिया है। लेकिन, इसके बाबजूद उन्होंने बड़ा इशारा किया है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ऐसी सुचना आ रही थी कि स्कूल की टाइमिंग को लेकर बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अपने आदेश पर अड़े हुए हैं। ऐसी में शुक्रवार को कटिहार में एक स्कूल के निरीक्षण के दौरान इस पुरे मामले को साफ़ कर दिया है। 


शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने कटिहार में टीचरों से बातचीत करते हुए कहा कि - सरकार के तरफ से निर्देश आया है कि सुबह 10 बजे से चार बजे तक स्कूल चलेगा तो हमें इस आदेश का पालन करना है। सरकार का आदेश है तो हरहाल में हर किसी पर लागू होगा। हालांकि, आप लोगों से मेरी विनती है कि आप खुद देख रहे हैं ग्रामीण इलाकों में बच्चों का क्या हाल है। यहां आठवीं क्लास के स्टूडेंट सही से हिंदी तक नहीं पढ़ पा रहे हैं तो फिर गणित और साइंस की बात ही अलग है। इसलिए यदि आपलोग थोड़ा पहले आएं और थोड़ा लेट से जाए तो इनलोगों को अच्छी सुविधा मिल सकेगी। बस इतना ही हमलोगों से कहना है। 


मालूम हो कि, बिहार के स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय को लेकर विधानसभा में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी हंगामा हुआ। सरकार की घोषणा है कि स्कूलों में शिक्षक सुबह 9.45 बजे आएंगे और 4.15 बजे चले जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने विजय चौधरी ने कहा कि स्कूल में शिक्षक सुबह 9.45 बजे आएंगे और शाम में 4.15 बजे तक चले जाएंगे। विधानसभा में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बाद उन्होंने यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ जिलों से जारी पत्र को लेकर जो भ्रम की स्थिति है, उसे भी सरकार देखेगी। वहीं, विपक्ष के सदस्य यह आरोप लगा रहे थे कि शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री के आदेश का भी पालन नहीं कर रहा है। 


आपको बताते चलें कि, शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में घोषणा कर दी कि स्कूल में कक्षाएं 10 बजे से चलेंगी और शिक्षकों को 15 मिनट पहले पहुंचना होगा। अब यही नियम लागू होगा। इसके बाद विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे। बता दें कि शिक्षा विभाग ने लेटर विभाग द्वारा निर्गत पूर्व अधिसूचना संख्या-2707, 28 नवंबर 2023 द्वारा पढ़ाई की पहली घंटी सुबह 09.30 बजे से शुरू होकर आठवीं घंटी दोपहर 03.30 बजे समाप्त होती थी। अब स्पष्ट किया जाता है कि पहली घंटी 10 बजे सुबह से प्रारम्भ होकर आठवीं घंटी 04 बजे शाम समाप्त होगी।