कितने अमीर हैं भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन? चुनावी हलफनामे में संपत्ति और 5 मामलों का खुलासा खगड़िया पुलिस ने लॉन्च की आधिकारिक वेबसाइट, अब घर बैठे ऑनलाइन होगी शिकायत और सत्यापन लालू यादव के कथित आलीशान बंगले पर सियासत तेज, सम्राट चौधरी के बाद अब नीरज कुमार ने भी की बंगले में स्कूल खोलने की मांग PURNEA: बिहार सरकार के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई, बनमनखी में दुकानों पर चला बुलडोजर वाहन जांच के दौरान 2.885 KG चांदी और 4 लाख कैश बरामद, दो गिरफ्तार Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसरों को लिखने भी आता ! BEO ने एक पन्ने की चिट्ठी में 12 से अधिक गलती की Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
12-Dec-2024 08:15 AM
By First Bihar
PATNA : 70TH BPSC परीक्षा में अब24 घंटे से भी कम का समय बचा है। ऐसे में जहां अभ्यर्थी अपनी तैयारियों के रिविजन में जुट गए हैं। वहीं दूसरी तरफ बिहार लोक सेवा आयोग ने भी परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। आयोग के तरफ से इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट को लेकर कुछ जरूरी नियम बताया है।
परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी नोटिस के अनुसार 70TH BPSC परीक्षा के लिए सभी जिलों में 912 केंद्र बनाये गये है। इस परीक्षा में चार लाख 80 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा 12 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित की जायेगी। इसको लेकर परीक्षा केंद्रों में उम्मीदवारों का प्रवेश 9:30 बजे से शुरू हो जायेगी। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले 11 बजे तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट को साफ -साफ़ यह बतलाया गया है कि जहां परीक्षा होनी है, वहां मोबाइल, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वाच आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर जाना एवं उपयोग वर्जित रहेगा। यदि किसी अभ्यर्थी के पास परीक्षा कक्ष के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाये जाने पर उसे कदाचार माना जायेगा। इसी तरह मार्कर, व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर परीक्षा कक्ष में लेकर जाना और इस्तेमाल करना वर्जित है। इस्तेमाल करने पर एक तिहाई अंक दंड के रूप में काटे जायेंगे।
वहीं, इस परीक्षा में कदाचार में लिप्त पाये जाने या परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ पकड़े जाने पर इस परीक्षा सहित आयोग की परीक्षा मेंअगले पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जायेगा। परीक्षा से संबंधित भ्रामक, सनसनीखेज अफवाह फैलाने पर तीन साल के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित कर दिया जायेगा। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को कदाचार में लिप्त पाये जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।
इधर, परीक्षा शुरू होने के तीन घंटे पूर्व आयोग में लॉटरी निकाली जायेगी। इसके बाद सभी डीएम को बताया जायेगा। लॉटरी में जो सेट का प्रश्न-पत्र निकलेगा उसी प्रश्न पत्र से परीक्षा होगी। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर तीन स्तर की जांच व्यवस्था जारी रहेगी। परीक्षा को पूरी तरह से कदाचार मुक्त बनाने के लिए 25 हजार सीसीटीवी का उपयोग किया जा रहा है। सभी केंद्रों पर जैमर लगे रहेंगे। इसके अतिरिक्त सभी अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक व आइरिस की भी जांच होगी। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर भी आयेंगे। इससे भी उनकी जांच होगी।