बिहार में शराब की बुरी लत बनी जानलेवा: नशे में धुत शख्स ने दारू समझकर पी लिया बाथरूम में रखा एसिड, तड़पकर हुई मौत बिहार में शराब की बुरी लत बनी जानलेवा: नशे में धुत शख्स ने दारू समझकर पी लिया बाथरूम में रखा एसिड, तड़पकर हुई मौत Bihar Bhumi: बिहार में अब 15 दिनों में होगा परिमार्जन, सीओ पर नकेल कसने की पूरी तैयारी; खत्म होगी कर्मचारी-अधिकारी की मनमानी Bihar Bhumi: बिहार में अब 15 दिनों में होगा परिमार्जन, सीओ पर नकेल कसने की पूरी तैयारी; खत्म होगी कर्मचारी-अधिकारी की मनमानी Bihar News: रिश्वतखोरी के आरोप में परिवहन विभाग के 2 ESI गिरफ्तार ! ट्रांसपोर्टर से अवैध वसूली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई ऑपरेशन मुस्कान से लौटी लोगों के चेहरे पर मुस्कान, सहरसा पुलिस ने 43 गुम मोबाइल किए सुपुर्द Bold Photoshoot : इस एक्ट्रेस को फोटोशूट कराने पर मां से मिली थी सजा, मां ने मारा थप्पड़ और फिर.. लव जिहाद के नाम पर रेप: हिन्दू बनकर लड़की को प्रेम जाल में फंसाया, दरगाह में खुला राज BIHAR NEWS : जदयू नेता के भाई पर जानलेवा हमला, गला रेतकर हत्या की कोशिश; ICU में हुए एडमिट Bihar Crime News: पटना की महिला DSP का पर्स काटकर ले भागी लेडी गैंग, चलती ऑटो में कर दिया बड़ा खेल; सुरक्षा पर उठे सवाल
07-Nov-2024 05:24 PM
By First Bihar
PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में सातवें चरण के क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ, एक तरफ लोक आस्था का महापर्व छठ तो दूसरी तरफ क्रिकेट मैच खेलने वाले टीमों के बीच बेहतरीन आयोजन में खेलने का उत्साह देखते ही बना। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के चौथे दिन के खेल कार्यक्रम के आयोजन समिति के अध्यक्ष सह पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा "सर" ने बताया की लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
क्रिकेट खेलने वाले क्लब की संख्या देख लग रहा है कि खिलाड़ियो के सर चढ़ कर क्रिकेट का जूनून बोल रहा है। जिला स्कूल मैदान परिसर पर खिलाड़ियों ने जम कर पसीना बहाते पाए गये। छठ पूजा की उन्होंने सभी विजय टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों की उत्साह देखने लायक है। खिलाड़ियों की हौसला जज्बात को भी सलाम ।
और पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने के लिए जूनून को सलाम किया है और युवाओ में खेल के प्रति दिलचस्पी बढ़ रही हैँ और क्रिकेट का खुमार तो पुरे देश पर हैँ जो अब पूर्णिया की आवोहवा में घुलता जा रहा है। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने आज के खेल परिणाम की जानकारी देते हुए कहा कि 8 नवंबर निम्नलिखित मैच खेला जाएगा।
1 :- कौटिल्य क्रिकेट अकेडमी बनाम विधा बिहार
2 :- यू एच एस मरंगा बनाम के आर एन सी सी इलेवन ।
3 :- बीसीसी बांका बनाम एसकेवाय डगरिया बरसोनी
4 :- विन्टेज वारियर्स बनाम पेंथर इलेवन
5 :- टीम पुलिस लाइन बनाम निम्बास कॉलेज पूर्णिया के बीच होगा। साथ ही श्री झा ने सभी टीमों से आशा प्रकट की हैँ टीम अपने मैच के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले आ जाए जिससे बाद के मैच को अंधेरा होने से पहले समाप्त किया जा सके एवं खिलाड़ियों को खेलने में कोई परेशानी ना हो।
मैच परिणाम:-
==========
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 मे आज चौथे दिन के खेले गये मैच का निर्णय कुछ इस प्रकार रहा :-
मैच संख्या 1:- चक परोरा बनाम जगेली क्रिकेट क्लब पूर्णिया के बीच हुआ इस मैच में जगेली क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।
मैच संख्या 2 :- वायएससीसी पूर्णिया बनाम सज्जाद कोलनी क्रिकेट क्लब पूर्णिया के इस मैच में वायएससीसी पूर्णिया ने 15 रन जीत दर्ज की।
मैच संख्या 3 :- सीमांचल स्पोर्ट्स अकेडमी बनाम अपकमिंग स्टार के बीच खेले गये मैच में सीमांचल स्पोर्ट्स अकेडमी ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
मैच संख्या 4 :- आशिकी क्रिकेट क्लब बनाम पिरगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेले गये मुकाबले को आशिकी क्रिकेट क्लब की टीम ने 37 रन से जीत लिया।
मैच संख्या 5 :- मौलवी टोला क्रिकेट क्लब बनाम मैजिक इलेवन के मैच में मैजिक इलेवन ने 9 विकेट से मैच को जीता। मैच संख्या 6 :- रजबाड़ी क्रिकेट क्लब बनाम मिल्की क्रिकेट क्लब सीनियर के इस मैच में मिल्की क्रिकेट क्लब 10 विकेट से बना।
मैच संख्या 7:- केरियर पॉइंट पब्लिक स्कूल बनाम सनराइज क्रिकेट क्लब के इस मैच में केरियर पॉइंट की टीम 44 रन से जीत लिया।
मैच संख्या 8:- एनएआरसीसी बनाम चिमनी बाजार के इस मैच में जीत दर्ज का अगले चक्र में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। आज खेले गये सभी मैचों के अंपायर के रूप में बिहार स्टेट पेनल रेफरी ग्रेड "ए" अंपायर मो नयर अली, श्री काजल पोद्दार, श्री विमल मुकेश, श्री एस0एस प्रसाद उर्फ़ पिंटू कुमार मुख्य भूमिका मे रहें।
इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, एजाज अहमद, उद्घोषक विकाश कुमार, स्कोरर मो मासूम, मो मंजर मोहसिन,अमृत साजन, हरीश कुमार,आदि सक्रिय रहें थे।