पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने
01-Sep-2022 01:16 PM
MUZAFFARPUR: विधवा विवाह को लेकर समाज की धारणा आज भी पुरानी कुरीतियों को दुहरा रही है। ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है जहां एक विधवा ने जब अपने पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ घर बसा लिया तो पंचायती लगाकर गांव के लोगों ने तुगलकी फरमान सुना दिया। पंचायत ने दोनों को गांव से बाहर जाने का आदेश जारी कर दिया।
मामला देवरिया थाना क्षेत्र के चांद केबाड़ी पंचायत का है। जहांं वार्ड 15 की आंगनबाड़ी सेविका अनुराधा कुमारी ने गांव के ही धर्मेंद्र से कुछ दिन पहले शादी कर ली थी। लेकिन ऐसा करना गांव वालों को नागवार गुजर रहा था। स्थानीय लोग उग्र हो गए और पंचायत बुला नवविवाहित दंपति को गांव से निकालने का आदेश दे दिया।
बीमार पति की मौत के बाद की दूसरी शादी
पीड़िता अनुराधा कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 2015 में हुई थी, लेकिन पिछले साल बीमारी की वजह से उसके पति की मौत हो गई। पति के जाने के बाद वो गांव के युवक धर्मेंद्र की मदद से वह आंगनबाड़ी में काम कर रही थी। इसी बीच लोग धर्मेंद्र और उसे लेकर तरह तरह के ताने कसने लगे। समाज के तानों से परेशान होकर उसने युवक से शादी कर ली। अनुराधा ने बताया कि शादी करने की वजह भी यह थी कि कोई उन दोनों को लेकर अपशब्द ना कहे, लेकिन अब मामला उल्टा ही हो गया है।
गांव नहीं छोड़ने पर अंजाम भुगतने की मिली धमकी
नवविवाहित दंपति अनुराधा और धर्मेंद्र को लगा था कि शादी करने के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन गांव के लोगों को यह शादी रास नहीं आई। गांव में पंचायत बैठाकर दोनों को गांव छोड़कर जाने का फरमान सुना दिया गया। बीती 17 जुलाई को गांव के पंचों ने पंचायत बुलायी थी। पंचों ने फैसला लेते हुए दोनों को 25 जुलाई तक गांव छोड़ देने का आदेश दिया। अनुराधा व धर्मेंद्र ने बताया कि टोला निवासी व शिक्षक जयराम साह के नेतृत्व में पंचायत बुलायी गई थी और पंचायत में ही गांव नहीं छोड़ने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गयी।
एसडीएम ने मामले को गंभीर बताया,कहा-जांच के बाद होगी कार्रवाई
नवविवाहित अनुराधा और धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने डीएम और एसएसपी को भी आवेदन देकर न्याय के साथ सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं देवरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि दोनों बालिग हैं अगर मनमर्जी से शादी किये है तो बुराई क्या है लेकिन गांव छोड़ने का पंचों द्वारा दिया गया आदेश कानूनन अपराध है। मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी । वही पूरे मामले में पूछे जाने पर एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है जांचोपरांत होगी कठोर कार्रवाई ।
नवविवाहित दंपति कर रहे न्याय की मांग
अनुराधा और धर्मेंद्र अब न्याय की मांग कर रहे हैं। अनुराधा का कहना है कि परिवार को चलाने के लिए उसने यह कदम उठाया है। इसमें बुराई क्या है पता नही इस समाज को क्या हो गया है। आज दुनिया कितनी तरक्की कर रही है लेकिन बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर के देवरिया इलाका आज भी महिलाओं के लिए अभिशाप बना हुआ है। कोई अगर जीना चाहता है तो उसकी जिंदगी में समाज के लोग रोड़ा बन जाता है। पीड़ित दंपति अब न्याय की आस लगाए बैठा है। अनुराधा और धर्मेन्द्र को पूरा विश्वास है कि उसे न्याय जरूर मिलेगा।