बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी
30-Jul-2021 03:35 PM
SITAMARHI: दिल्ली के एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने सीतामढ़ी स्थित रेड लाइट एरिया में छापेमारी की। इस दौरान 16 महिलाएं और लड़कियों को बरामद किया गया। वही 8 पुरुषों को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गये पुरुष और महिलाओं में कई दलाल भी शामिल हैं। इस दौरान 6 नाबालिग बच्चियों को बचाया गया वही दलाल समेत 18 को गिरफ्तार किया गया। जिनसे फिलहाल पूछताछ जारी है। इनकी निशानदेही पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
हाल के दिनों में 5 लड़कियों को रेडलाइट एरिया में दलालों के द्वारा लाया गया था। जिसमें कई नाबालिग बच्चियां भी शामिल हैं। इस बात की जानकारी एनजीओ ने सीतामढ़ी एसपी को दी थी। यह भी बताया गया कि बेटियों की तलाश में परिजन दर-दर भटक रहे हैं। एनजीओ की बात को गंभीरता से लिया गया। जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गयी।
रेड लाइट एरिया में छापेमारी के दौरान आस-पास के इलाकों की घेराबंदी कर दी गयी। जिसके बाद 16 महिलाएं और लड़कियों को वहां से बरामद किया। साथ ही इस दौरान 8 पुरुषों को भी हिरासत में लिया। मुक्त लड़कियां बिहार, झारखंड, यूपी और बंगाल की रहने वाली हैं। इन लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाया गया था और यहां इन्हें बंधक बनाकर रखा गया था।
सदर डीएसपी की माने तो रेड के दौरान कई दलाल मौके से भाग निकले। उन्होंने कहा कि जिन घरों से नाबालिग बच्चियों को मुक्त कराया गया है उसके गृहस्वामियों और बिचौलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
रेडलाइट एरिया से छुड़ाई गयी युवती ने बताया कि उसे यहां काफी प्रताड़ित किया जाता था। देह व्यापार के धंधे का विरोध करने पर उसके शरीर को गर्म लोहे से दागा जाता था। कई दिनों तक खाने के लिए कुछ भी नहीं दिया जाता था। गलत काम करने के लिए इंजेक्शन दिया जाता था। जब यहां से भागने की कोई कोशिश करता तो उसे तहखाने के अंदर बंद कर दिया जाता था और तरह-तरह की यातनाएं दी जाती थी।
युवती ने यह भी बताया कि इन्हें आंख में पट्टी बांधकर यहां लाया गया था। एनजीओ की शिकायत के बाद पुलिस ने छापेमारी कर कई महिला और पुरुष दलालों को पकड़ा। जिससे फिलहाल पूछताछ जारी है। रेडलाइट एरिया में हुई इस छापेमारी में डीएसपी आरएन साहू, प्रशिक्षु डीएसपी सोनली कुमारी, हुल्लास कुमार, डुमरा थाना प्रभारी जनमेजय राय के अलावे कई पुलिस कर्मी शामिल थे।