बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे 2 युवक, तलाश में जुटे गोताखोर "बुलेट, मूंछ और कमर में कट्टा... कटिहार में सिर चढ़कर बोल रहा है 'तमंचा राज' का नशा! आरा DAV स्कूल में इंस्टाग्राम वीडियो विवाद में दो छात्रों को मारा चाकू, एक की हालत गंभीर बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: अब बिल पर होगा फ्यूज कॉल सेंटर नंबर, शिकायतों के लिए ONLINE पोर्टल “लिट्टी विद मांझी” कार्यक्रम में जुटा एनडीए का शीर्ष नेतृत्व, दिखी एकजुटता 300 आवारा कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन देकर मारने का आरोप, सरपंच और पंचायत सचिव पर केस दर्ज सेक्स रैकेट की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के लोग, दो मंजिला मकान से कूदे युवक-युवतियां 234 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पार्सल वैन से की जा रही थी तस्करी Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम
29-Jul-2023 09:09 PM
By First Bihar
PATNA: ऑल इंडिया नीट काउंसलिंग के पहले राउंड में ही गोल संस्थान के छात्रों ने टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों में स्थान पाने के परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी एक बड़ी किर्तिमान स्थापित किया है। NEET 2023 के पहले ही काउंसलिंग में GOAL के कई छात्रों को इंडिया का TOP-10 मेडिकल कॉलेज मिला है।
पहले ही राउंड में जहां दिव्यांषु कुमार को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज मिला वहीं सचिन कुमार, आस्था अग्रवाल को एम्स भोपाल, स्नेहिल आनंद एवं सौम्य सिद्धार्थ को एम्स ऋषिकेश, हर्ष राज को एम्स भुवनेश्वर, सत्यम बर्नवाल को एम्स गोरखपुर, आयुष राज एवं गोपाल राज को बीएचयू, वाराणसी, स्वेता कुमारी एवं अमन राज को एम्स पटना के साथ रूमैशा मारिया को मेडिकल कॉलेज कोलकाता एवं साथ ही देश के विभिन्न प्रतिष्ठित एम्स संस्थानों में गोल के 73 छात्रों के अलावा सैंकड़ों अन्य छात्रों को देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए अलॉटमेंट हुआ है।
ऑल इंडिया के दूसरे राउंड के काउन्सेलिंग के साथ राज्य के द्वारा कराये जा रहे काउन्सेलिंग में गोल के और कई छात्रों को देश का टॉप कॉलेज मिलने की संभावना है। गोल इन्स्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपीन सिंह ने इस उपलब्धि पर खुशी जताया और छात्रों को बधाई और शुभकामना देते हुए पुनः इसका श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत, अभिभावकों का विश्वास और पुरे गोल टीम की सतत ईमानदार प्रयास को दिया है।
गोल के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने इसे बड़ी सफलता बताई वहीं आर. एण्ड डी. हेड आनन्द वत्स ने कहा कि टॉप कॉलेज प्राप्त करने वाले सफल छात्रों में ज्यादातर छात्र गोल एजुकेशन विलेज से हैं। साथ ही उन्होनें बताया कि नीट 2024 के लिए टारगेट एवं एचीवर और टेस्ट सीरीज में नामांकन जारी है। गोल विलेज में एडमीशन के लिए प्रवेश परीक्षा 06 अगस्त को है।
PATNA: ऑल इंडिया नीट काउंसलिंग के पहले राउंड में ही गोल संस्थान के छात्रों ने टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों में स्थान पाने के परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी एक बड़ी किर्तिमान स्थापित किया है। NEET 2023 के पहले ही काउंसलिंग में GOAL के कई छात्रों को इंडिया का TOP-10 मेडिकल कॉलेज मिला है।
पहले ही राउंड में जहां दिव्यांषु कुमार को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज मिला वहीं सचिन कुमार, आस्था अग्रवाल को एम्स भोपाल, स्नेहिल आनंद एवं सौम्य सिद्धार्थ को एम्स ऋषिकेश, हर्ष राज को एम्स भुवनेश्वर, सत्यम बर्नवाल को एम्स गोरखपुर, आयुष राज एवं गोपाल राज को बीएचयू, वाराणसी, स्वेता कुमारी एवं अमन राज को एम्स पटना के साथ रूमैशा मारिया को मेडिकल कॉलेज कोलकाता एवं साथ ही देश के विभिन्न प्रतिष्ठित एम्स संस्थानों में गोल के 73 छात्रों के अलावा सैंकड़ों अन्य छात्रों को देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए अलॉटमेंट हुआ है।
ऑल इंडिया के दूसरे राउंड के काउन्सेलिंग के साथ राज्य के द्वारा कराये जा रहे काउन्सेलिंग में गोल के और कई छात्रों को देश का टॉप कॉलेज मिलने की संभावना है। गोल इन्स्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपीन सिंह ने इस उपलब्धि पर खुशी जताया और छात्रों को बधाई और शुभकामना देते हुए पुनः इसका श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत, अभिभावकों का विश्वास और पुरे गोल टीम की सतत ईमानदार प्रयास को दिया है।
गोल के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने इसे बड़ी सफलता बताई वहीं आर. एण्ड डी. हेड आनन्द वत्स ने कहा कि टॉप कॉलेज प्राप्त करने वाले सफल छात्रों में ज्यादातर छात्र गोल एजुकेशन विलेज से हैं। साथ ही उन्होनें बताया कि नीट 2024 के लिए टारगेट एवं एचीवर और टेस्ट सीरीज में नामांकन जारी है। गोल विलेज में एडमीशन के लिए प्रवेश परीक्षा 06 अगस्त को है।