ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल

नई पार्टी बनाने के बाद कुशवाहा ने नीतीश का गिफ्ट लौटाया, MLC पद से दिया इस्तीफा

नई पार्टी बनाने के बाद कुशवाहा ने नीतीश का गिफ्ट लौटाया,  MLC पद से दिया इस्तीफा

24-Feb-2023 03:36 PM

By First Bihar

PATNA : नीतीश से जुबानी लड़ाई के बाद एक बार फिर से जेडीयू छोड़ चुके उपेंद्र कुशवाहा ने आज जेडीयू से रिश्ते की अंतिम डोर तोड़ डाली है। कुशवाहा ने आज अपने एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उनके साथ लगा जदयू एमएलसी का टैग भी खत्म हो गया है। अपनी नई पार्टी बना चुके उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को अपना इस्तीफा सौंपा हैं। 


दरअसल, पिछले कुछ दिनों से जेडीयू और सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हुए जेडीयू के पूर्व संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने यह ऐलान कर दिया है कि वो अब जेडीयू से अलग हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने खुद की नई पार्टी का ऐलान भी उन्होंने कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कह दिया कि, उन्हें जेडीयू के तरफ से मिला कोई भी उपहार अपने पास रखने की जरूरत नहीं है। कुशवाहा ने बीते 20 फरवरी को नई पार्टी की घोषणा के साथ ही यह जाहिर कर दिया था कि समय मिलते ही एमएलसी पद छोड़ने की औपचारिकता पूरी कर लेंगे। जिसके बाद अब उन्होंने अपने एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया है। 


मिली जानकारी के मुताबिक, उपेंद्र कुशवाहा आज दोपहर 3 बजे बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा दिया कुशवाहा बिहार विधान परिषद के सदस्य के पद से इस्तीफे का पत्र सभापति को सौंपा। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि बिना कोई देरी के इनके इस इस्तीफे को विधान परिषद के तरफ से मंजूर कर लिया जाएगा। इसके साथ ही कुशवाहा का संबंध जेडीयू से पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।


जानकारी हो कि, बिहार में विधानमंडल का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होने वाला है। इस लिहाजा उपेंद्र कुशवाह ने यह तय किया कि जब उन्होंने खुद की नई पार्टी बनाने का निर्णय ले लिया है और नई पार्टी का गठन भी कर लिया है और नीतीश कुमार के साथ अपने पुराने रिश्ते को समाप्त कर लिया है तो फिर विधान परिषद के सीट से भी सत्र शुरू होने से पहले इस्तीफा दे दिया जाए। इस लिहाजा वो आज अपना इस्तिफा देने जा रहे हैं।


आपको बताते चलें कि, ज़ुबानी जंग में नाराज़ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने फिर से जेडीयू को अलविदा कह दिया है। कुशवाहा ने इसके साथ ही एक नई पार्टी बना ली है। इस पार्टी का नाम 'राष्ट्रीय लोक जनता दल' रखा गया है। उपेंद्र कुशवाहा बीते क़रीब दो महीने से जेडीयू से नाराज़ चल रहे थे। उन्होंने जेडीयू को एक कमज़ोर पार्टी बताया था और नीतीश कुमार समेत पार्टी के बड़े नेताओं पर लगातार गंभीर आरोप लगा रहे थे। जिसके बाद अब उन्होंने एक बार फिर से खुद की नई पार्टी बनाने का फैसला किया है।