ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नेताओं की सुरक्षा में बड़ा फेरबदल, नितिन नबीन समेत कई को Z कैटेगरी की सुरक्षा, तेजस्वी की घटी Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर घर लाएं ये 5 शुभ चीजें, बनी रहेगी माता सरस्वती की कृपा Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर घर लाएं ये 5 शुभ चीजें, बनी रहेगी माता सरस्वती की कृपा महारानी कामसुंदरी देवी को श्रद्धांजलि देने दरभंगा पहुंचे राज्यपाल, बोले..शिक्षा के क्षेत्र में राजपरिवार का अतुलनीय योगदान मुंगेर पैक्स चुनाव: जेल में बंद प्रत्याशी ने हथकड़ी में दाखिल किया नामांकन Bihar Crime News: बिहार के इस यूनिवर्सिटी कैंपस में दो हॉस्टल के छात्रों के बीच खूनी जंग, सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर बढ़ा विवाद Republic Day 2026: मखाना बना लोकल से ग्लोबल, गणतंत्र दिवस समारोह में बनेगा बिहार की शान Republic Day 2026: मखाना बना लोकल से ग्लोबल, गणतंत्र दिवस समारोह में बनेगा बिहार की शान बिहार में बड़ा हादसा टला: एक्सप्रेस ट्रेन और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, डाउन लाइन पर परिचालन बाधित बिहार में बड़ा हादसा टला: एक्सप्रेस ट्रेन और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, डाउन लाइन पर परिचालन बाधित

3 दिन और 6 घंटे की मुलाकात में अली अशरफ फातमी को जेडीयू ने बना लिया अपना !

3 दिन और 6 घंटे की मुलाकात में अली अशरफ फातमी को जेडीयू ने बना लिया अपना !

29-Jul-2019 04:43 PM

By 9

PATNA: दरभंगा से राजद के कद्दावर नेता अली अशरफ फातमी ने रविवार को जेडीयू का दामन थाम लिया. उनके जेडीयू में शामिल होने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. खुद फातमी स्वीकर करते हैं कि सीएम नीतीश कुमार से उनकी छह घंटे की मुलाकात में ही वो जेडीयू के हो गए या यूं कह लें कि जेडीयू ने उन्हें अपना लिया. राजनीतिक उठापटक के चलते दूर हुए फातमी राजनीतिक उठापटक की यह कहानी लोकसभा चुनाव 2019 से शुरु होती है. दरभंगा से राजद के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी इस सीट से अपनी दावेदारी को लेकर निश्चिंत थे. उन्हें भरोसा था कि महागठबंधन में यह सीट आरजेडी के खाते में आएगी और वो यहां से पार्टी के लोकसभा के उम्मदीवार होंगे. महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के बाद दरभंगा की सीट राजद के खाते में आयी. लेकिन राजनीति ने पलटा खाया और अली अशरफ फातमी को यहां से टिकट न देकर आरजेडी ने अपने पुराने नेता और विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी को टिकट दे दिया. टिकट बंटवारे से नाराज बस यहीं से अली अशरफ फातमी और आरजेडी के संबंधों ने करवट लेना शुरु कर दिया. टिकट बंटवारे से नाराज फातमी ने दरभंगा से निर्द्लीय उम्मीदवार को तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. हालांकि फातमी ने आखिरकार अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं की. लेकिन लालू प्रसाद की गैर मौजूदगी में तेजस्वी से उपजी नाराजगी ने फातमी को नीतीश कुमार के नजदीक ला दिया. 3 दिन और 6 घंटे की मुलाकात ने दिखाया रंग अपनी बारी का इंतजार कर रहे फातमी ने पटना आकर सीएम से पहले दिन ढाई घंटे की मुलाकात की. फातमी इस बात को स्वीकार करते हैं कि दूसरे दिन उन्होंने मुख्यमंत्री से ढाई घंटे से कुछ अधिक और तीसरे दिन करीब सवा घंटे तक उन्होंने सीएम से मुलाकात की. बस इसी 3 दिन औ 6 घंटे की मुलाकात ने राजद के बागी नेता अली अशरफ फातमी को जेडीयू के करीब ला दिया. नीतीश कुमार से आखिरी मुलाकात के बाद ही उन्होंने जेडीयू में शामिल होने की घोषणा कर दी और कहा कि वो अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी में शामिल होंगे. नीतीश कुमार की तारीफ और आखिरकार रविवार को उन्होंने जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में जेडीयू का दामन थाम लिया और नीतीश कुमार की जमकर सराहना की. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि आज उन्हें न्याय मिला है. RJD को नुकसान पहुंचा सकते हैं फातमी फातमी के जेडीयू में शामिल होने के बाद दरभंगा में पार्टी की हालत मजबूत हुई है. फातमी को जिले के कद्दावर नेताओं में शुमार किया जाता है और वो यहां से सांसद भी रहे हैं साथ ही वो केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं. जेडीयू में शामिल होने के बाद उन्होंने अपनी राजनीतिक पकड़ भी बता दी और कहा कि वो छात्र जीवन से ही राजनीति कर रहे हैं. अब राज्य का विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में फातमी निश्चित तौर पर दरभंगा और उसके आसपास के जिलों में राजद को नुकसान पहुंचा सकते हैं. पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट