पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
02-Apr-2024 02:38 PM
KATIHAR: कटिहार के चुनावी रण में आज एक बड़ा दिलचस्प वाकया देखने को मिला. कटिहार संसदीय सीट से नामांकन करने के लिए आज कांग्रेस के दिग्गज नेता तारिक अनवर पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे थे. नामांकन से पहले महागठबंधन यानि इंडिया गठबंधन की जनसभा भी हुई. उसके बाद तारिक अनवर को पर्चा दाखिल करने डीएम के पास जाना था लेकिन वे बैरंग वापस लौट गये. ये नजारा देख कर उनके नामांकन में आये समर्थक हैरान रह गये, लेकिन कांग्रेस के किसी नेता ये नहीं बता पाये कि आखिरकार ऐसा हुआ क्यों?
बता दें कि महागठबंधन में हुए सीट बंटवारे में कटिहार सीट कांग्रेस के खाते में गयी है. बड़ी मशक्कत के बाद कांग्रेस ये सीट राजद से लेने में सफल रही. कांग्रेस ने भले ही औपचारिक एलान नहीं किया है लेकिन उसने तारिक अनवर को वहां से सिंबल दे दिया है. सोमवार को ही तारिक अनवर पार्टी का टिकट लेकर कटिहार पहुंचे थे औऱ मंगलवार को नामांकन करने का एलान किया था. इस मौके पर जनसभा भी रखी गयी थी. जनसभा तो इंडिया गठबंधन की थी लेकिन इसमें राजद का कोई नेता शामिल नहीं हुआ. जनसभा करने के बाद तारिक अनवर बगैर नामांकन किये वापस लौट गये.
कांग्रेस-राजद में तकरार
तारिक अनवर को बैरंग वापस होते देख कर उनके समर्थक हैरान रह गये. वे इसका कारण पूछ रहे थे लेकिन वहां मौजूद कांग्रेसी नेताओं के पास जवाब नहीं था. तारिक अनवर के साथ मौजूद कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी चुपचाप निकल गये. वैसे कांग्रेस नेता ऑफ द रिकार्ड ये बता रहे थे कि आलाकमान से कॉल आया था और उसके बाद तारिक अनवर ने नामांकन नहीं किया.
बाद में माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने इसका राज खोला. महबूब आलम ने कहा कि कांग्रेस औऱ राजद के बीच अब तक टकराव जारी है. इसके कारण गठबंधन कमजोर हो रहा है. माले नेता ने कहा कि कटिहार सीट पर उनकी पार्टी की भी दावेदारी थी लेकिन गठबंधन के हित में दावेदारी छोड़ दी गयी. इसके बावजूद राजद औऱ कांग्रेस के बीच तकरार चल ही रही है. महबूब आलम ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच चल रहे टकराव के कारण ही तारिक अनवर को बगैर नामांकन किये वापस लौट जाना पड़ा है.
बता दें कि कटिहार सीट पर राजद भी अपनी दावेदारी कर रहा था. राजद कटिहार से राज्यसभा सांसद अशफाक करीम को मैदान में उतारना चाह रही थी. अशफाक करीम का कार्यकाल इसी महीने खत्म हो रहा है. अशफाक करीम ने नामांकन करने के लिए एऩआर रसीद भी कटवायी है.