Patna News: पटना में इतने एकड़ भूमि की जल्द होगी बंदोबस्ती, जमीन मलिकों को मिलेगा मुआवजा Bihar News: बिहार में दिनदहाड़े युवती का अपहरण, बाइक पर जबरन उठा ले गया हिजबूल रहमान; CCTV में कैद हुई वारदात Bihar Rain Alert: राज्य के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में भीषण बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar Politics: अचानक जहानाबाद पहुंच गए सीएम नीतीश कुमार, वाणावर में भोलेनाथ के किए दर्शन; विकास कार्यों का लिया जायजा Child Malnutrition India: भारत के बच्चो में बढ़ रही स्टंटिंग की गंभीर समस्या, हैरान कर देगी इन राज्यों की रिपोर्ट Bihar News: वानखेड़े और ईडन गार्डन को टक्कर देगा बिहार का यह क्रिकेट स्टेडियम, निर्माण में खर्च होंगे ₹1,131 करोड़ IAS Rinku Singh: कौन हैं कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने वाले IAS अधिकारी रिंकू सिंह? संघर्ष से भरी है स्टोरी IAS Rinku Singh: कौन हैं कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने वाले IAS अधिकारी रिंकू सिंह? संघर्ष से भरी है स्टोरी Bihar Crime News: बिहार में ठेकेदार की दबंगई, मजदूरी का पैसा मांगने पर युवक को पीट-पीटकर मार डाला Bihar Crime News: बिहार में ठेकेदार की दबंगई, मजदूरी का पैसा मांगने पर युवक को पीट-पीटकर मार डाला
16-May-2024 08:25 PM
By First Bihar
PATNA : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने बिहार के मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है। शिक्षक संघ ने कहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक बिहार के स्कूली बच्चों औऱ शिक्षकों की जान लेने पर तुले हैं। संभावना इस बात की भी है कि केके पाठक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी शारीरिक, मानसिक और राजनीतिक रूप से स्वस्थ नहीं होने देने का संकल्प ले रखा है।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव और पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की घोर अलोकतांत्रिक, अमानवीय और तानाशाही रवैये से शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों की जान भी खतरे में है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तत्काल इसमें हस्तक्षेप करना चाहिये और शिक्षा विभाग के असंवेदनशील, अव्यवहारिक और मुख्यमंत्री को भी कलंकित करने वाले आदेश को तुरंत निरस्त करना चाहिये। शत्रुध्न सिंह ने नीतीश कुमार को कहा है कि शिक्षा विभाग ने आपको भी शारीरिक, मानसिक और राजनीतिक रूप से स्वस्थ नहीं होने देने का संकल्प ले रखा है।
भीषण लू में बच्चों-शिक्षकों की जान की भी परवाह नहीं
शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री को कहा कि शिक्षा विभाग ने शिक्षकों से 16 मई से लाखों बच्चों की 90 प्रतिशत उपस्थिति की गारंटी देने को कहा है। बच्चे खाली पेट स्कूल आयेंगे और 12 बजे दुपहरिया में जब तापमान 45 डिग्री रहेगा तब उन्हें घर जाने के लिए मजबूर किया जायेगा। शिक्षकों को खाली पेट 1.30 बजे दिन में घर जाने को कहा जा रहा है। शिक्षा विभाग की तानाशाही के कारण मुजफ्फरपुर के शिक्षक अविनाश कुमार लू लगने के कारण इस दुनिया से विदा हो गए हैं। कई मासूम बच्चे भी काल-कवलित हो गए। लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है।
माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव ने कहा कि प्राथमिक से विश्वविद्यालय स्तर तक के शिक्षकों की सेवा वेकेशनल होती है और दूसरे सरकारी सेवकों की सेवा ननवेकेशनल है। इसलिए शिक्षकों को 14 दिनों का ही अर्जितावकाश मिलता है और अन्य सरकारी कर्मियों को 33 दिनों का। अभी तक शिक्षा विभाग ने यह आदेश नहीं निकाला है कि शिक्षकों को 33 दिनों का अर्जित अवकाश भी मिलेगा।
शत्रुध्न प्रसाद सिंह ने कहा कि हद तो यह है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद दिवाकालीन विद्यालय संचालित नहीं हुए। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों के स्कूल आने की टाइमिंग को लेकर विधानमंडल में घोषणा की थी लेकिन विधान मंडल की घोषणा मात्र सभा भवन की दीवारों तक ही गूँजती रही। शिक्षा विभाग के कान पर जू तक नहीं रेंगा। हालत यह है कि विश्वविद्यालयों के सेवानिवृत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी के पेंशन को बंद कर दिया गया है। इनमें कई बीमार हैं लेकिन शिक्षा विभाग उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया है कि शिक्षामंत्री और संभवतः आपके द्वारा भी 6 बजे से विद्यालय संचालन की अनुमति नहीं दी गई होगी। 6 बजे से स्कूल के लिए बच्चों के माँ-बाप को जागना और उनके लिए नाश्ता तैयार करना होगा। जो शिक्षक कोसों दूर विद्यालय जायेंगे, उन्हें भी बिना नाश्ता किये ही विद्यालय पहुँचना होगा। आपदा प्रबंधन विभाग ने मौसम वैज्ञानिकों के आधार पर बिहार में ‘येलो अलर्ट’ की चेतावनी दी है।
इसके बावजूद बच्चों को 12 बजे दुपहरिया में घर भेजने और शिक्षकों को 1ः30 बजे घर भेजने का इस अव्यवहारिक, अवैज्ञानिक, बिना दूरगामी परिणाम सोचे दिए गए आदेश को मानवीय संवेदनशीलता के साथ स्थगित करने पर ही मुख्यमंत्री भी शारीरिक, मानसिक और राजनीतिक लाभ होगा। शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को कहा है कि शिक्षा विभाग आपको भारी नुकसान पहुँचा चुका है। इसलिए जरूरी है कि मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग के ऐसे असंवेदनशील, अव्यवहारिक और सरकार को भी कलंकित करने वाले आदेश को तुरंत निरस्त कर दें।
वहीं, तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद् सदस्य प्रो. संजय कुमार सिंह ने भी कहा कि शिक्षा विभाग विधान मंडल से मुख्यमंत्री की घोषणा को एवं राजभवन से माननीय उच्च न्यायालय तक के फैसलों को नहीं मानकर मुख्यमंत्री, राजभवन एवं माननीय उच्च न्यायालय के प्रति घोर अवमानना कर रहा है। इसलिए बिहार के बच्चों और शिक्षकों के व्यापक हित में मुख्यमंत्री शीघ्र शिक्षा विभाग के आदेश को निरस्त करें।