1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 30 Jul 2025 01:47:19 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो google
Bihar Crime News: सारण के गौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के मजदूर राजेंद्र साह पिठौरी गांव में काम करने गए थे। इसी दौरान ठेकेदार ने उन्हें जमकर पीटा। मामला पूर्व के विवाद से जुड़ा है, जिसमें राजेंद्र साह दूसरे ठेकेदार के यहां काम करने गए थे, जिससे ठेकेदारों के बीच मतभेद हो गया।
पिटाई के बाद मजदूर को उसके घर से करीब 100 मीटर दूर छोड़ दिया गया। जब परिजनों को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने उन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाया, जहां राजेंद्र साह की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मजदूरी का पैसा मांगने पर ठेकेदार ने उनकी पिटाई की और मजदूरी भी नहीं दी।
इसके अलावा, दो ठेकेदारों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था, जिसमें एक ठेकेदार ने धमकी भी दी थी कि वे राजेंद्र साह को मार देंगे। वहीं, इस घटना को लेकर गौरा थाना पुलिस को अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट- पवन कुमार सिंह, छपरा