ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Metro: 15 अगस्त की जगह अब इस दिन से होगी पटना मेट्रो की शरुआत, स्टेशनों की संख्या में भी बदलाव Bihar News: पटना के बिल्डर से मांगी गई डेढ़ करोड़ की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस Biha Land Survey:भूमि सर्वे से पहले सरकार का बड़ा कदम, रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम पर होगी जमाबंदी, मौखिक बंटवारे के बाद की सबसे बड़ी बड़ी समस्या का होगा समाधान, जानें... Bihar News: सड़क हादसे में इंजीनियरिंग कॉलेज के 3 छात्रों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल INDvsENG: इंग्लैंड के ओवल में इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, यह दिग्गज है सचिन से भी आगे Bihar Weather: बिहार में आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले 4-5 दिन मौसम का रहेगा यही मिजाज राजद नेता रामबाबू सिंह का बड़हरा में जनसंपर्क अभियान, माई-बहिन योजना को घर-घर पहुँचाने का आह्वान बेतिया में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप PURNEA: स्वाभिमान सभा में बोलीं नूतन गुप्ता, नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बदली बिहार की तस्वीर जहानाबाद में शुरू हुआ 'माई-बहिन मान योजना' का प्रचार, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी

Bihar Politics: ‘हुजूर, मुझे इच्छा मृत्यु दे दीजिए’ RJD विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट से क्यों कर दी इतनी बड़ी मांग?

Bihar Politics: दानापुर से RJD विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में पेशी के दौरान इच्छा मृत्यु की मांग की है। उन्होंने बेऊर जेल से भागलपुर शिफ्टिंग, रंगदारी केस और प्रशासन की सख्ती पर नाराजगी जताई।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 30 Jul 2025 03:11:12 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो google

Bihar Politics: पटना के बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में जेल में बंद आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट से इच्छा मृत्यु की मांग कर दी है। भागलपुर की जेल में बंद रीतलाल यादव को बुधवार को पटना सिविल कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान आरजेडी विधायक ने अदालत से इच्छा मृत्यु की मांग कर दी।


दरअसल, बुधवार को पेशी के दौरान आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने पटना सिविल कोर्ट में जज से कहा कि, "हुजूर, मुझे इच्छा मृत्यु दीजिए। मेरे ऊपर केस पर केस लादा जा रहा है, मैं अब ऊब चुका हूं। मेरा ट्रांसफर बेऊर जेल में किया जाए, क्योंकि यहां मेरा कोई पैरवी करने वाला नहीं है।


विधायक रीतलाल यादव को भागलपुर से कोर्ट में पेशी के लिए पटना लाया गया था। वर्तमान में उनके खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही है। बीते 1 मई 2025 को उन्हें बेऊर जेल से शिफ्ट कर भागलपुर कैंप जेल भेजा गया था, जहां उन्हें T-सेल में रखा गया है। इसी सेल में पहले बाहुबली नेता अनंत सिंह को भी रखा गया था।


बेऊर जेल में विधायक रीतलाल यादव के कई करीबी लोग पहले से विभिन्न आपराधिक मामलों में बंद हैं। आरोप है कि जेल में रहते हुए वे लगातार अपने लोगों से संपर्क में थे। इसी आधार पर पटना पुलिस को आशंका हुई कि वह जेल से किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस इनपुट के आधार पर जिला प्रशासन ने एक रिपोर्ट तैयार कर जेल विभाग को भेजी। रिपोर्ट में रीतलाल को बेऊर से भागलपुर जेल शिफ्ट करने की सिफारिश की गई। जेल विभाग ने इसे प्रशासनिक कारण बताते हुए मंजूरी दे दी। 


बता दें कि विधायक रीतलाल यादव ने 17 अप्रैल 2025 को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। उन पर बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप है। इस मामले में खगौल थाने में FIR दर्ज की गई थी। पटना पुलिस ने 11 अप्रैल को उनके 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जहां से 10.5 लाख रुपये नकद, 77 लाख रुपये के ब्लैंक चेक, चार पेन ड्राइव और जमीन से जुड़े कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए थे।