ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Special Trains: यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार से चलेगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, जानें क्या है टाइमिंग और रुट? Bihar Election : राजधानी के इन इलाकों में कल नहीं चलेंगे नाव, प्रसाशन ने लेटर जारी कर लगाई रोक; जानिए क्या है वजह Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, आशा कार्यकर्ता के घर से 32.42 लाख कैश जब्त बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मुजफ्फरपुर से 4186 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना DGP ने दिया इस्तीफा ! इस वजह से केंद्र ने जताई थी आपति; कार्यकाल पूरा होने से पहले छोड़ा पद; नए नाम को लेकर चर्चा तेज Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, आपात स्थिति से निपटने के लिए कसी कमर Bihar Voting : पहले चरण में मतदान समय में बदलाव, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; इन चीजों पर भी रहेगी नजर Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में लगा भीषण जाम, श्रद्धालुओं की भीड़ से ठप हुई राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था Bihar Election 2025 : लालू यादव ने मंत्री बनाने का प्रलोभन देकर नीतीश सरकार गिराने में मांगी थी मदद, तब BJP विधायक ने RJD सुप्रीमों का ऑडियो कर दिया था वायरल; अब पत्ता साफ़ हुआ तो तेजस्वी से मिला लिया हाथ Mirzapur Train Accident: कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

केंद्र में बिहार का कद बढ़ा: पीएम मोदी ने नीति आयोग का किया पुनर्गठन, ललन सिंह, मांझी और चिराग को मिली बड़ी जिम्मेवारी; अब मिलेगा विशेष दर्जा?

केंद्र में बिहार का कद बढ़ा: पीएम मोदी ने नीति आयोग का किया पुनर्गठन, ललन सिंह, मांझी और चिराग को मिली बड़ी जिम्मेवारी; अब मिलेगा विशेष दर्जा?

17-Jul-2024 06:42 AM

By First Bihar

DELHI: केंद्र सरकार ने नीति आयोग का पुनर्गठन कर दिया है। पीएम मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष होंगे जबकि सुमन के. बेरी को आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। आयोग में सहयोगी दलों के मंत्रियों को भी जगह मिली। बिहार के तीन मंत्रियों ललन सिंह, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान को सदस्य बनाया गया है। जिससे बिहार का केंद्र में कद बढ़ गया है और माना जा रहा है कि अगर आने वाले समय में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलता है तो इनकी अहम भूमिका होगी।


दरअसल, केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग तेज हो गई है। सत्ताधारी एनडीए में शामिल तमाम दल नीति आयोग के प्रावधानों ने संशोधन करने की मांग कर रहे हैं। नीति आयोग की शिफारिश पर किसी भी राज्य को स्पेशल स्टेट या फिर स्पेशल पैकेज केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाता है। पीएम मोदी ने नीति आयोग का पुनर्गठन किया है, जिसमें बिहार के तीन मंत्रियों को जगह मिली है। नीति आयोग में बिहार के तीन मंत्रियों को जगह मिलने के बाद विशेष दर्जा या स्पेशल पैकेज को लेकर उम्मीद बढ़ गई है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष होंगे जबकि सुमन के बेरी उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। इसके साथ ही पदेन सदस्यों की बात करें तो इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का नाम शामिल है। इनके अलावा सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी, एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी, पंचायती राज मंत्री ललन सिंह, सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार, नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू, आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल ओराम, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अन्नपूर्णा देवी, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंद्रजीत सिंह को विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है।


बता दें कि नीति आयोग केंद्र सरकार के शीर्ष सार्वजनिक नीति थिंक टैंक के रूप में काम करता है। इसके कार्यों में 15 वर्षीय रोड मैप, 7 वर्षीय विजन, रणनीति और कार्य योजना, डिजिटल इंडिया, इटल इनोवेशन मिशन, चिकित्सा शिक्षा सुधार, कृषि सुधार, AMRUT शामिल हैं। साल 2015 में एनडीए सरकार के द्वारा योजना आयोग को बदलने के लिए इसे स्थापित किया गया था। 1 जनवरी 2015 को योजना आयोग को पुनर्गठित कर उसे नीति आयोग में बदल दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की पहली बैठक 8 फरवरी 2015 को हुई थी।