ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

कटिहार मामले पर जाप सुप्रीमो ने की मांग, पटना हाईकोर्ट के जज से करायी जाए जांच, CBI पर भरोसा नहीं

कटिहार मामले पर जाप सुप्रीमो ने की मांग, पटना हाईकोर्ट के जज से करायी जाए जांच, CBI पर भरोसा नहीं

30-Jul-2023 05:26 PM

By ARYAN SHARMA

KATIHAR: बिहार के कटिहार जिले में बदहाल बिजली व्यवस्था के खिलाफ बुधवार (26 जुलाई) को लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया था। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ और पुलिस की तरफ से हवाई फायरिंग की गई। गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया था। लोगों का कहना था कि पुलिस की गोली से मौत हुई है। इस पूरे मामले पर सवाल उठाते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने वहां के डीएम और एसपी पर जोरदार हमला बोला है। 


कटिहार के रेलवे सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बारसोई की घटना पर कटिहार के DM पर हमला बोलते हुए कहा कि डीएम साहब अपने पदाधिकारी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन वे यह भूल गये है कि वे और हम दोनों जनता के सेवक है। आप सरकार के नौकर हैं जब गलतियां हुई तो पदाधिकारी को सस्पेंड करें लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने पूछा कि बिना परिजन के पोस्टमार्टम कैसे करा दिया गया। किसी पब्लिक के गवाह पर केस नहीं हुआ। जिससे दुश्मनी साधनी थी सभी का नाम केस में दिया गया। जनप्रतिनिधि और अच्छे लोगों पर केस करके वे अपनी पीठ ठपठपा रहे हैं। 


पप्पू यादव ने कहा कि कटिहार के जनप्रतिनिधियों ने यहां की जनता को मरने के लिए लावारिस छोड़ दिया। घटना के 3 दिन बाद राजनीति के लिए घड़ियाली आंसू बहाने का ड्रामा करने गए। ऐसे जनप्रतिनिधियों के होने या ना होने का क्या मतलब है? सरकार इनकी है यदि थोड़ी भी हिम्मत और शर्म लिहाज बची है तो इसकी न्यायिक जांच करवाएं और जो भी इस मामले में दोषी हैं उन्हें सजा दिलवाने का काम करें। 


पप्पू यादव ने कहा कि कटिहार डीएम और एसपी से पूछना चाहता हूं कि केस का आधार क्या था? एसडीओ और डीएसपी को क्यों बचाना चाहते हैं? जब इतना बड़ा मर्डर होता है तब पोस्टमार्टम कराने तो आप नहीं जाते हैं? जिस वीडियो को फेक कहा गया उसकी सत्यता तुरंत कहां से ले आए? पप्पू यादव ने कहा कि डीएम साहब आप इतने बड़े एक्सपर्ट हो गये कि आपकी कोई टीम नहीं आई। आप खुद इसकी जांच भी कर लिये। पुलिस हेडक्वार्टर के आंखों में धूल झोंकने का काम आपने किया है। पप्पू यादव ने कहा कि मैं चैलेंज देता हूं कि यदि आप सही हैं तो इसकी तत्काल लिखित भेजे। हाईकोर्ट के वर्तमान जज से इसकी जांच कराएं। 


पप्पू यादव ने कहा कि सीबीआई पर उन्हें भरोसा नहीं है। सीबीआई केंद्र सरकार का तोता बनकर रह गयी है। हम तत्काल इस मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से कराना चाहते हैं। पप्पू यादव ने पूछा कि पुलिस का बयान सही है तो क्या जनता झूठी है? तीन दिन तक पोस्टमार्टम के संबंध में DM और SP साहब ने कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं की? इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस और प्रशासन को बचाने की कोशिश की गयी। जनता में डर पैदा करने का प्रयास किया गया। कानून सिर्फ आम आदमी के लिए ही है? क्या यह किसी पदाधिकारी, अपराधी, माफिया और नेता के लिए नहीं है?