बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, दरभंगा में शिक्षक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या Indian law on public romance : पब्लिक प्लेस में एक गलती, और सीधा पहुंच सकते हैं जेल...क्या है लिव-इन रिलेशनशिप और PDA कानून,पढ़िए पूरी खबर Bihar stf vehicle accident in mp : गुजरात मिशन पर जा रही बिहार STF की गाड़ी मध्यप्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त, दो जवान शहीद, चार घायल पटना में इस जगह पर पर्यटकों-श्रद्धालुओं के लिए बनेंगे 450 कारों की क्षमता की मल्टीलेवल पार्किंग...100 करोड़ की आयेगी लागत Bihar News: गंगा नदी पर 3200 Cr की लागत से बन रहा पुल, शेरपुर-दिघवारा 6 लेन ब्रिज से राजधानी पटना को कितना होगा फायदा, जानें.... Bihar News: पारिवारिक विवाद के बाद विवाहिता ने महात्मा गांधी सेतु से लगाई छलांग, फिर ऐसे बची जान IMF report : भारत बना चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी? पर आम आदमी की जेब अब भी खाली क्यों... Bihar News: समस्तीपुर कोर्ट से 4 कुख्यात कैदी फरार, चर्चित अनिल ज्वेलर्स लूटकांड का आरोपी भी शामिल Lic profit: LIC का ₹19,013 करोड़ मुनाफा देख निवेशक खुश, डिविडेंड की भी घोषणा Bihar News: ब्रेकअप से नाराज शख्स ने JP गंगा पथ पर निकाला पिस्टल, एक्स GF बोली "बस इतनी ही औकात है तुम्हारी", DSP ने शुरू की जांच
08-Aug-2022 05:02 PM
DARBHANGA : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को JEE मेन सेशल 2 की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। इस परीक्षा में दरभंगा के मिर्जापुर स्थित IIT एवं मेडिकल की प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर ने लगातार 5वें साल भी IIT-JEE (मेंस-2022 ) में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देकर अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखी। उत्तर बिहार की प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के 60 से अधिक बच्चे आईआईटी-जी (मेंस-2022 ) में बेहतर रैंक के साथ सफलता हासिल कर आईआईटी-जी (एडवांस) के लिए चयनित किए गए हैं।
संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने सभी सफल छात्र-छात्राओं के साथ यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि सफल बच्चों के श्रेणी में हिमांशु कुमार झा AIR 1256 केटेगिरी रैंक 135, हर्ष कुमार मिश्रा AIR 2979 कैटेगरी रैंक 353,सोनू कुमार झा 6587 कैटेगिरी रैंक 819, चेतन कुमार AIR 12949 कैटेगिरी रैंक 2909, अमर कुमार 21837 कैटेगिरी रैंक 5364, सौम्या सिन्हा AIR 22718, कौस्तुव AIR 23854, फरजान राशिद AIR 24541, मानस अग्रवाल AIR 24771, ओशिका ठाकुर कैटेगिरी रैंक 4285,अनन्य शिव रैंक 4984, शांतनु रैंक 5004, ऋतिक राज रैंक 5754, विक्रम गुप्ता रैंक 11911, सिमरन रैंक 12068, अंकित भट्ट रैंक 13548, नयन चौधरी रैंक 7942, तन्नू रैंक 8230, वेदिका रैंक 22550, रिया झा, अभिषेक, हिमांशु, अंशु एवं अभिमन्यु मिश्रा सहित 60 से अधिक बच्चों ने बेहतरीन रिजल्ट हासिल कर अपने संस्थान कि श्रेष्ठता को राज्य स्तर पर फिर से सिद्ध किया है।
उन्होंने कहा कि यह मिथिलांचल के लिए गौरव का क्षण प्रतीत हो रहा है। यदि यहां के बच्चों को सही मार्गदर्शन दिया जाए तो सफलता उनके कदमों में होगी। संस्थान के चेयरमैन ने बताया कि इस बड़ी सफलता के पीछे संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे की अथक मेहनत का नतीजा है साथ ही साथ इसमें संस्थान के सभी शिक्षकों का पूर्णत: समर्पित एवं संकल्पित योगदान है। विशेष रूप से संस्थान के शिक्षक रुपेश कुमार, संतोष कुमार पंडित, डीके सर, आरके सर, एनके सर सहित सभी अनुभवी शिक्षकों एवं प्रवीण कुमार, रौशन कुमार, अनुराग कुमार सहित पूरे मैनेजमेंट टीम का विशेष योगदान रहा है।
संस्थान के एमडी सुमित चौबे ने बताया की आईआईटी (जी-मेंस) में इस तरह का रिजल्ट देना किसी भी संस्थान के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन संस्थान के पास विशेष शिक्षकों की टीम एवं काफी मेहनती बच्चे हैं। जिनके बदौलत यह सब पिछले कुछ वर्षों से हमारे संस्थान ने रिजल्ट के मामले में एक मिशाल पेस किया हैं। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से इस परीक्षा को लेकर पूरी योजना बनाई गई थी वह पूर्णत: सफल हुई जिसमें रेगुलर क्लास, ऑनलाइन टेस्ट, रेगुलर डाउट क्लास एवं फोकस्ड सेल्फ स्टडी ने बच्चों को इतने बड़े परीक्षा में सफलता के लिए पूर्णत: तैयार किया। उन्होंने कहा कि अब सुदूर गांव के बच्चे भी यहां रहकर आईआईटी जाते हैं। संस्थान के बच्चों ने पिछले 5 वर्षों से प्रतिवर्ष बेहतरीन रिजल्ट देकर साबित किया है एवं मिथिलांचल के अभिभावकों को विशेष रूप से धन्यवाद जिन्होंने संस्थान पर अपना भरोसा कायम रखा।