Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
14-Jan-2022 07:40 PM
MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर जेल में बंद एक लड़की को कोर्ट परिसर से भगा ले जाने की साजिश को पुलिस ने फेल कर देने का दावा किया है. पुलिस लड़की को पेशी के लिए कोर्ट ले कर आयी थी. वहीं पुलिस पर हमला कर लड़की को भगा ले जाने की साजिश थी. पुलिस ने इस मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. हालांकि मामला पुलिस की कहानी में कई छेद सामने आ रहे हैं.
मुजफ्फरपुर पुलिस ने कोर्ट परिसर में मोतीपुर की एक लड़की को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमले की साजिश रचने के मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों युवकों के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने जिन्हें जेल भेजा है उनमें मोतीपुर का अर्जुन कुमार, मोतिहारी के कल्याणपुर का जितेंद्र कुमार और कथैया का अनिल कुमार शामिल है. पुलिस कह रही है कि इस मामले में 6 युवक शामिल थे. उनमें से तीन फरार हो गये. फरार होने वालों में मोतीपुर का उपेंद्र कुमार औऱ मुरारी के साथ साथ बरुराज का रोहित कुमार शामिल है. उन तीनों को धर दबोचने के लिए छापेमारी की जा रही है.
इस मामले में पुलिसकर्मियों के बयान पर ही थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है. पुलिस के मुताबिक मोतीपुर की एक लड़की पुराने मामले में जेल में बंद है. इन 6 युवकों ने उसे भगा ले जाने की साजिश रची. लिहाजा वे कोर्ट परिसर में इकट्ठा हुए थे. हालांकि पुलिस को इसकी भनक मिल गयी थी. लिहाजा उनकी साजिश विफल करने की तैयारी कर ली गयी थी. पुलिस की टीम लोगों की निगरानी कर रही थी. कोर्ट परिसर में तीन युवकों पर शक हुआ तो उन्हें पूछताछ के लिए रोका गया. इसके बाद तीनों युवकों ने मिलकर सिपाही सिंटू कुमार का गला दबाना शुरूकर दिया. तभी दूसरे पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया. वे तीन तो गिरफ्तार हो गये लेकिन 3 और लोग फरार हो गये.
पुलिस कह रही है कि पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे उपेंद्र कुमार के कहने पर इस घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. उनकी योजना थी कि पुलिस पर हमला कर लड़की को छुडा लिया जाये. उपेंद्र इसके लिए हथियार भी लेकर आय़ा था. लेकिन वह फरार होने में सफल रहा.