ब्रेकिंग न्यूज़

Road Accident in bihar : तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो में मारी टक्कर, इंटर एग्जाम देने जा रहीं 10 छात्राएं घायल Bihar Budget Session : 3 मार्च को पेश होगा बिहार का बजट, 28 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानसभा का सत्र Bihar Land Survey: बिहार में यह क्या हो रहा..? अधिग्रहित-हस्तांतरित -बंदोबस्त भूमि का भी नहीं हो रहा दाखिल-खारिज, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कमिश्नर-DM से क्या कहा.... Road Accident in bihar : बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने बीच सड़क 3 छात्रों को मारी टक्कर; मौके पर हुई मौत Bihar News: सरस्वती पूजा पंडाल में बुर्का पहन भोजपुरी गाने पर डांस, अब पुलिस ने लिया एक्शन Rahul Gandhi Bihar Visit : पटना पहुंचे राहुल गांधी, विधायक शकील अहमद के आवास पहुंच शोकाकुल परिवार से की मुलाकात; कुछ दिन पहले ही हुई है बड़ी घटना Road Accident In Bihar: दो पिकअप और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, एक महिला की मौत; कई लोग घायल Rahul Gandhi Bihar Visit : राहुल गांधी आज आ रहे पटना, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल; 18 दिनों में दूसरी बार कर रहे बिहार दौरा tejashwi yadav : क्रेडिट लेने वाले तेजस्वी ने आखिर मान लिया हार ! विधानसभा चुनाव से पहले कहा - हमको अब इस काम से मतलब नहीं है .... Bihar School News : ''मुंहमा पर डाल के चदरिया लहरिया लूटो हो राजा...', हेडमास्टर ने अश्लील गाने पर किया डांस, अब शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन

IPL-2023 का आज से आगाज : धोनी से भिड़ेगी पंड्या की टीम, कॉन्वे और राशिद पर होगी नजर

IPL-2023 का आज से आगाज : धोनी से भिड़ेगी पंड्या की टीम, कॉन्वे और राशिद पर होगी नजर

31-Mar-2023 03:42 PM

DESK  : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज आज होने जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 6 बजे ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी। इसके बाद शाम 7:30 बजे से चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। पूरे 4 साल बाद एक बार फी से आईपीएल में ओपनिंग सेरेमनी होगी और 3 साल बाद टूर्नामेंट होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा। यानी कि टीमें 7 लीग मैच अपने घरेलू ग्राउंड और बाकी लीग मैच विपक्षी टीम के घरेलू ग्राउंड पर खेलेंगी। 


वहीं, इस शुरुआती मुकाबले में दोनों टीम के कुछ महत्वपूर्ण उपलब्ध नहीं रहेंगे। हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस से बात की जाए तो उसके धुआंधार बैटर डेविड मिलर उपलब्ध नहीं होंगे। वह इस समय नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में  हैं। ऐसे में गुजरात को पहले मैच में डेविड मिलर की कमी खल सकती है। वहीं, अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो टीम महेश तीक्षणा और मतीस पाथिराना के बगैर ही मैदान पर उतरेगी। श्रीलंका के ये दोनों खिलाड़ी मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में व्यस्त हैं।  ये खिलाड़ी 8 अप्रैल के बाद ही टीम से जुड़ पाएंगे। 


मालूम हो कि, हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का यह लीग में दूसरा ही सीजन है। पहले सीजन में टीम ने सभी को चौंकाते हुए टॉप किया था। तब दोनों टीमें लीग स्टेज में 2 बार भिड़ी थीं। दोनों ही मुकाबलों में गुजरात को जीत मिली। कोरोना के कारण पूरा टूर्नामेंट महाराष्ट्र के 3 स्टेडियम में खेला गया था, ऐसे में दोनों टीमें महाराष्ट्र में ही आमने-सामने हुई थीं। लेकिन इस बार सबकुछ बदला हुआ है तो ऐसे में क्या नया दिखता है यह बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। 


गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: 

हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, जयंत यादव, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी। 


चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11:

 एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, बेन स्टोक्स, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे।