India Nepal Train Service: अनिश्चितकाल के लिए बंद हुई भारत-नेपाल रेल सेवा, हिंसक प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने लिया फैसला India Nepal Train Service: अनिश्चितकाल के लिए बंद हुई भारत-नेपाल रेल सेवा, हिंसक प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने लिया फैसला Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन पहुंची कोर्ट, दायर किया याचिका; जान लें... क्या है मामला? Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर ACC का बड़ा फैसला, अब विनर को मिलेंगे इतने पैसे; इस तरह प्लेयर होंगे मालामाल Train Accident At Kiul Junction: टला बड़ा रेल हादसा, तीन डब्बे ट्रैक से उतरे; लखीसराय-किऊल रेलखंड पर आवागमन प्रभावित CM Fellowship Scheme Bihar : मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को मिली मंजूरी, IIM बोधगया में होगी ट्रेनिंग बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल Bihar News: एक बार फिर बिहार आ रहे हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, 6 दिनों तक यहां करेंगे प्रवास SSC की सख्ती: सोशल मीडिया पर पेपर डिस्कशन पर रोक, उल्लंघन किया तो होगी जेल और देना होगा 1 करोड़ का जुर्माना
23-Mar-2023 09:50 PM
By Aryan Anand
ARRAH: ग्रामीण बच्चों के लिए कोइलवर के बहियारा में वर्ल्ड क्लास स्कूल खोला गया है। पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने आज इस स्कूल का शुभारंभ किया। रामानन्दी यज्ञानन्द द इंडियन पब्लिक स्कूल के शुभारंभ के मौके पर आरके सिन्हा ने कहा कि जो अपने बच्चों को ग्रामीण परिवेश में अच्छी शिक्षा मिलने का सपना देखते हैं उनके सपनो को साकार करने का काम उन्होंने किया है।
भोजपुर जिले के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर देश के रचनात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लायक बनाने के संकल्पों के साथ गुरुवार को पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने अपने करीब बीस वर्षों से संचालित रामानन्दी यज्ञानन्द विद्यालय बहियारा को देश की अपनी प्रतिष्ठित संस्था द इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून से सम्बद्ध करते हुए रामानन्दी यज्ञानन्द द इंडियन पब्लिक स्कूल के नाम से नए संस्थान का शुभारंभ किया।
कोइलवर प्रखण्ड के बहियारा गांव में सोन नद के रमणीक तट से सटे बिल्कुल प्रदूषणमुक्त वातावरण एवं हरे भरे पर्यावरण के बीच भव्य बिल्डिंग में प्रारम्भ हुए रामानन्दी यज्ञानन्द द इंडियन पब्लिक स्कूल का पूजा पाठ एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभारम्भ हुआ। पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने विद्यालय के शुभारम्भ को लेकर स्वयं पूजा पर बैठे और धार्मिक अनुष्ठान के बीच विद्यालय को नए सिरे से प्रारम्भ कराया।
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के प्रतिष्ठित एवं नामी गिरामी विद्यालयीय संस्थान द इंडियन पब्लिक स्कूल से सम्बद्ध करते हुए बहियारा गांव में खोले गए सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित इस विद्यालय से आसपास के इलाकों के अभिभावकों में खुशी की लहर है जो अपने बच्चों को ग्रामीण परिवेश में अच्छी शिक्षा मिलने का सपना देखते हैं।
रामानन्दी यज्ञानन्द द इंडियन पब्लिक स्कूल,बहियारा लाभ रहित शिक्षा प्रदान करने वाला विद्यालय है और इस विद्यालय का उद्देश्य गरीब एवं ग्रामीण बच्चों को कम शुल्क में उच्च क्वालिटी की शिक्षा प्रदान करना है।
विद्यालय के शुभारम्भ के मौके पर सकडडी,धनडीहा,भदवर,चांदी,नरही,अखगांव,आरा सहित अन्य शहरी एवं ग्रामीण कई इलाकों से जुटे अभिभावकों की मौजूदगी में पूर्व राज्यसभा सांसद और विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष आरके सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उच्च क्वालिटी की शिक्षा प्रदान कर उन्हें बड़े बड़े शहरों एवं महानगरों में पढ़ने वाले बच्चों के सामने अग्रणी कतार में शामिल करना हमारा उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि हम लाभ रहित शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से वर्षों पूर्व से संचालित अपने विद्यालय को देश की अपनी प्रतिष्ठित संस्था से सम्बद्ध कर रहे हैं। बहियारा में प्रारम्भ हुए रामानन्दी यज्ञानन्द द इंडियन पब्लिक स्कूल को और अधिक विस्तारित किया जा रहा है।सीबीएसई के मापदंडों पर आधारित आधारभूत संरचना खड़ी की गई है और विद्यालय में योग्य और प्रशिक्षित शिक्षको की नियुक्ति कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की गई है।
पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि यह विद्यालय जल्द ही भोजपुर और पूरे शाहाबाद जनपद के बच्चों और उनके अभिभावकों की पहली पसंद बनेगा। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती वंदना सिन्हा,सचिव अशोक प्रसाद,संयुक्त सचिव डॉ. सुरेन्द्र सागर समेत सैकड़ो अभिभावक,सामाजिक प्रतिनिधि एवं शिक्षा जगत से जुड़े हुए लोगों के साथ पूर्व राज्यसभा सांसद के जन सम्पर्क अधिकारी सतीश राजू, पूर्व सांसद के विकास कार्य प्रतिनिधि अभिषेक सिंह,राजीव रंजन श्रीवास्तव,निजी सचिव मनीष किशोर, उर्बा तमंग,अखिलेश मिश्रा,राम अनुज,शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी नेहा कुमारी,मनीषा कुमारी,निधि कुमारी,सोनी कुमारी,शुभम तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे।