ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी, अपनी औकात में रहे पाक’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले तेजस्वी Bihar Politics: ‘आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी, अपनी औकात में रहे पाक’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले तेजस्वी Bihar Mausam Update: पटना समेत सूबे के 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट...अगले कुछ घंटों में वर्षा-वज्रपात-आंधी की चेतावनी S-500: S-400 को झेल न सके पाकिस्तानी, अब S-500 पर भारत की नजर BIHAR: शीशम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस Love Jihad in Bihar: ‘इस्लाम कबूल करोगी तो शादी करूंगा’ इमरान ने हिंदू महिला के साथ वर्षों किया गंदा काम, बिहार में लव जिहाद का मामला Love Jihad in Bihar: ‘इस्लाम कबूल करोगी तो शादी करूंगा’ इमरान ने हिंदू महिला के साथ वर्षों किया गंदा काम, बिहार में लव जिहाद का मामला Virat Kohli Net Worth: मुंबई से लेकर लंदन तक घर, जानिए... कितनी संपति के मालिक हैं विराट कोहली? रांची में डबल मर्डर से सनसनी: गला रेत कर बेरहमी से हत्या के बाद धुर्वा में फेंका Colonel Sofia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी के फैन हुए बाबा बागेश्वर, बताया "आज के समय की रानी लक्ष्मी बाई"

गोल प्रतिभा खोज परीक्षा का हुआ आयोजन, प्री-एग्जाम में 25 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं हुए शामिल

गोल प्रतिभा खोज परीक्षा का हुआ आयोजन, प्री-एग्जाम में 25 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं हुए शामिल

21-Feb-2022 06:33 PM

 PATNA: छठी से लेकर 12वीं तक के छात्रों के टैलेंट को निखारने के लिए बीते रविवार को गोल प्रतिभा परीक्षा का प्री-एग्जाम ONLINE मोड में लिया गया। गोल इन्स्टीट्यूट ने बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में यह परीक्षा आयोजित की। छात्रों के टैलेंट को जांच उसे निखारने का काम कर रहे गोल प्रतिभा खोज परीक्षा का प्री-एग्जाम में कई छात्र-छात्राएं शामिल हुए। 


कोरोना के विषम परिस्थितियों के बाद जब हालात सामान्य होने लगे हैं तो ऐसे में छात्रों के बीच एक अलग उत्साह के साथ भविष्य में नई ऊँचाईयों को छूने का प्रयास देखने को मिल रहा है। गोल इन्स्टीट्यूट की ओर से यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। जिसमें साइंस में रूची रखने वाले छात्र भाग लेकर अपने प्रतिभा को जांचने के साथ-साथ गोल संस्थान द्वारा दिशा निर्देश पाकर अपने सपने को साकार कर रहे हैं।


गोल प्रतिभा खोज परीक्षा के महत्व को बताते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपीन सिंह कहा कि पिछले 11 वर्षों से आयोजित की जा रही इस परीक्षा के माध्यम से अब तक सैंकड़ों छात्रों के प्रतिभा को प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन के माध्यम से निखारते हुए मेडिकल, इंजिनियरिंग, सिविल सर्विसेज एवं कई अन्य प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने में सहयोग दिया गया है। जिसके कारण छात्र प्रत्येक वर्ष टॉप मेडिकल कॉलेज, इंजिनियरिंग कॉलेज एवं सिविल सर्विसेज में सफलता के परचम लहराए हैं। 


गोल प्रतिभा खोज परीक्षा के प्री एग्जाम से संबंधित जानकारी देते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि आज के समय में कई प्रतियोगिता परीक्षा ONLINE मोड में लिए जाते हैं, इसलिए हमारी संस्थान इन छात्रों के प्री एग्जाम को ONLINE मोड में आयोजित करवाती है ताकि छात्र अपने घर से सुरक्षित तरीके से प्रतियोगिता के नई जरूरतों के अनुसार खुद को तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाते हुए मोबाईल या लैपटॉप से ONLINE परीक्षा में शामिल हो सकें।


रंजय सिंह ने कहा कि प्री परीक्षा में चयनित छात्रों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। मुख्य परीक्षा OFFLINE मोड में जोन हेडक्वार्टर में आयोजित किए जाएंगे। मुख्य परीक्षा में चयनित छात्रों को मेडल, सर्टीफिकेट के साथ-साथ अच्छे रैंक लाने पर लैपटॉप, टैब एवं अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे एवं गोल के द्वारा आयोजित सेमिनार में भविष्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता के लिए महत्वपूर्ण टिप्स एवं दिशा निर्देश दिए जाएंगे।


गोल संस्थान के आनंद वत्स बताते हैं कि मुख्य परीक्षा में सफल छात्रों को गोल संस्थान के कोर्सेज में स्कॉलशिप दी जाएगी। जिसका छात्रों को तैयारी में महत्वपूर्ण सपोर्ट मिलेगा। उन्होनें कहा कि किसी कारणवश कोई छात्र गोल प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए तो वैसे छात्र गोल के द्वारा प्रत्येक रविवार को आयोजित गोल स्कॉलरशिप परीक्षा में भाग लेकर गोल के कोर्सेस में स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं।