ब्रेकिंग न्यूज़

समस्तीपुर ब्लाइंड डबल मर्डर का खुलासा: जमीन विवाद में सुपारी देकर कराई गई थी विजय गुप्ता की हत्या, साजिशकर्ता समेत 4 गिरफ्तार बिहार की बेटी तुषा तान्या को अमेरिका की कंपनी ने दिया 70 लाख का पैकेज, मिक्स्ड सिग्नल डिजाइन की टेक्निकल लीड बनेंगी नवादा में मरीज की मौत के बाद कार्रवाई: प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कानन प्रिया सस्पेंड, दो चिकित्सा पदाधिकारियों से मांगा गया शो-कॉज एक्शन में EOU: परीक्षा लीक मामले में संजीव मुखिया गिरोह का सक्रिय सदस्य संजय प्रभात पटना के गोला रोड से गिरफ्तार, भेजा गया जेल राजस्व महा–अभियान की प्रगति की उपमुख्यमंत्री ने की समीक्षा, 12 दिसंबर से शुरू होगा ‘भूमि सुधार जनकल्याण संवाद’ Patna News: पटना पुलिस की दारोगा से भिड़ गई कार सवार महिला, बीच सड़क पर पढ़ाया ट्रैफिक रूल का पाठ; वीडियो वायरल Patna News: पटना पुलिस की दारोगा से भिड़ गई कार सवार महिला, बीच सड़क पर पढ़ाया ट्रैफिक रूल का पाठ; वीडियो वायरल Hostel Controversy: छुट्टियों से लौटी छात्राओं के लिए हॉस्टल ने जारी किया अजीब फरमान, बिना प्रेग्नेंसी टेस्ट एंट्री किया बैन Hostel Controversy: छुट्टियों से लौटी छात्राओं के लिए हॉस्टल ने जारी किया अजीब फरमान, बिना प्रेग्नेंसी टेस्ट एंट्री किया बैन शिक्षा मंत्री के गृह जिले में सैलरी के लिए 8 लाख घूस की मांग, शिक्षक ने DPO और क्लर्क पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

अनंत सिंह को फंसाने के लिए अपनाये जा रहे हर हथकंडे? 191 करोड़ बकाये की थमायी गयी फर्जी नोटिस

अनंत सिंह को फंसाने के लिए अपनाये जा रहे हर हथकंडे? 191 करोड़ बकाये की थमायी गयी फर्जी नोटिस

07-Aug-2019 07:48 AM

By 9

PATNA: लोकसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ कर आफत मोल चुके छोटे सरकार को फंसाने के लिए सारे उपाय किये जा रहे हैं. ताजा हाल ये है कि अनंत सिंह को 191 करोड़ बकाये की नोटिस थमायी गयी है जबकि उसी विभाग के मंत्री कह रहे हैं कि अनंत सिंह पर कोई बकाया है ही नहीं. सवाल ये है कि जब कोई बकाया ही नहीं है तो नोटिस किसने और कैसे जारी कर दिया. क्या है मामला ? दरअसल, खबर ये आयी है कि लखीसराय के जिला खनन पदाधिकारी ने अनंत सिंह की कंपनी राजनंदिनी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को 191 करोड़ 14 लाख रूपया जमा करने को कहा है. नोटिस के मुताबिक अनंत सिंह की कंपनी को लखीसराय जिले में बालू खनन का काम मिला था लेकिन उन्होंने काम नहीं किया. इससे सरकार को जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई करने के लिए अनंत सिंह से 191 करोड़ 14 लाख रूपये मांगी जा रही है. हालांकि इस मसले पर किसी सरकारी पदाधिकारी ने मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन उन्हें जारी किया नोटिस मीडिया में घूम रहा है. मंत्री बोले-अनंत सिंह पर कोई बकाया नहीं बिहार के खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद ने अनंत सिंह की कंपनी राजनंदिनी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड पर किसी किस्म का बकाया होने की बाते से इंकार कर दिया है. मंत्री ने कहा कि राजनंदिनी कंपनी को 2015 में लखीसराय जिले में बालू खनन का ठेका मिला था. 2016 में उस ठेका को रद्द कर दिया. उसके बाद सरकार ने बालू खनन के ठेके को दूसरी कंपनी को आवंटित कर दिया. लेकिन राज्य स्तरीय पर्यावरण कमिटी (सीया) ने खनन की मंजूरी दी नहीं है. लिहाजा बालू खनन का काम शुरू ही नहीं हो पाया. मंत्री ने कहा कि विभाग के पास कोई जानकारी नहीं है कि राजनंदिनी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के पास कोई पैसा बकाया है. कौन फंसा रहा है अनंत सिंह को ? लोकसभा चुनाव के बाद से ही अनंत सिंह निशाने पर हैं. अनंत सिंह के खिलाफ तमाम पुराने मामले खोले जा रहे हैं. चर्चा ये है कि सरकार हर हाल में अनंत सिंह को निपटाना चाह रही है. लेकिन सवाल ये है कि क्या इसके लिए गलत नोटिस भी भेज दी जायेगी?