ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: लगातार दूसरी बार बिहार के इस जिले को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित Bihar News: लगातार दूसरी बार बिहार के इस जिले को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित Vaishali Road Accident : हाजीपुर–महनार रोड पर दर्दनाक हादसा: हाइवा की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत, चाय दुकान में घुसा वाहन Vijay Sinha : टोल फ्री सेवा में लापरवाही पर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का औचक निरीक्षण, CSC सेंटर में मचा हड़कंप; हेडफ़ोन लगा खुद सुनने लगे शिकायत Saraswati Puja 2026: 23 जनवरी को मनाई जाएगी बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा की तैयारी में जुटे छात्र, जानिए मां शारदे की पूजा का महत्व? train stone pelting : ट्रेनों पर पत्थरबाजी मामले में बिहार-बंगाल नहीं, यहां से आते हैं टॉप पत्थरबाज; नाम सुनकर आप भी चौंक जाएंगे ONLINE गेमिंग विवाद में दहला वैशाली, लालगंज गोला बाजार में सरेआम फायरिंग bomb blast : नीतीश कुमार के समृद्धि यात्रा कार्यक्रम के बीच सिवान में धमाका, एक की मौत; पुलिस ने जांच शुरू की Bihar schools : बिहार शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश, 31 जनवरी को सभी स्कूलों में जुटेंगे अभिभावक; पढ़िए क्या है पूरा आदेश मुंगेर में युवक की बहादुरी, गंगा में डूब रही 2 महिलाओं की मनोज ने बचाई जान, ट्रैफिक डीएसपी बोले..सूझबूझ और साहस से बची दो जिंदगियां

सरकार की फजीहत के बाद मंत्री राम सूरत राय के भाई को गिरफ्तार करने की तैयारी, पुलिस ने वारंट के लिए कोर्ट में दी अर्जी

सरकार की फजीहत के बाद मंत्री राम सूरत राय के भाई को गिरफ्तार करने की तैयारी, पुलिस ने वारंट के लिए कोर्ट में दी अर्जी

18-Mar-2021 07:19 AM

MUZAFFARPUR : शराब बरामदगी मामले में विपक्ष के निशाने पर आए राज्य के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम सूरत राय के भाई हंसलाल राय की गिरफ्तारी की कवायद तेज हो गई है। मुजफ्फरपुर पुलिस ने मंत्री रामसूरत राय के भाई हंसलाल राय समेत 10 आरोपितों की गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है। मुजफ्फरपुर के एसपी जयंत कांत ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि हंस लाल राय समेत दस आरोपी को की गिरफ्तारी वारंट के लिए पुलिस की तरफ से विशेष उत्पाद कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। इस मामले को लेकर लगातार नीतीश सरकार की फजीहत तो हो रही थी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मंत्री के भाई को बचाने का आरोप लगा रहे थे। उन्होंने विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाया है। 


मुजफ्फरपुर के एसपी जयंत कांत के मुताबिक पुलिस की जांच में मामला सही पाए जाने के बाद मंत्री के भाई और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है। विशेष कोर्ट से वारंट की मंजूरी मिलते ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करेगी। आपको बताते हैं कि इस मामले पर हो रही राजनीति को देखते हुए सरकार बैकफुट पर है। इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 


मुजफ्फरपुर के बोचहां में स्कूल परिसर से शराब बरामद की गई थी। यह कैंपस मंत्री रामसूरत राय के परिवार से जुड़ा हुआ है। बोचहां के थानेदार राजेश रंजन के मुताबिक 8 नवंबर 2020 की रात 12 बजे स्थानीय अर्जुन मेमोरियल स्कूल में छापेमारी कर एक ट्रक और चार पिकअप वैन पर लोड 816 कार्टन शराब जप्त की गई थी। इसमें तीन लोग जेल भेजे गए थे। 15 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। दो आरोपित बाद में पकड़े गए। मंत्री के भाई हंसलाल राय को स्कूल परिसर का मालिक बताते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई। छापेमारी के बाद हंसलाल राय ने अग्रिम जमानत लेने के लिए विशेष कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी। इसके बाद उसने हाईकोर्ट का रुख किया। तीन महीने से ज्यादा गुजर जाने के बावजूद इस मामले में पुलिस सुस्त रही जिसे लेकर तेजस्वी यादव ने भी सवाल खड़े किए थे। अब पुलिस कह रही है कि वारंट मिलने के बाद मंत्री के भाई की गिरफ्तारी होगी।