पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
18-Jun-2022 09:41 AM
By Prashant
DARBHANGA/PATNA: सेना बहाली में अग्निपथ स्कीम को लेकर जहां एक तरफ छात्रों ने बिहार बंद बुलाया है तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी अलर्ट नजर आ रही है। बिहार के दरभंगा में दिन में खुलने वाली सभी ऐक्सप्रेस और सवारी गाड़ियां रद्द कर दी गई है। इस फैसले के बाद ऐहतियात के तौर पर पूरा स्टेशन परिसर को खाली करा लिया गया है। सुरक्षा के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
ईसीआर की मानें तो 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई है। बिहार के प्रमुख स्टेशनों में शामिल दरभंगा में ट्रेनों के रद्द होने का असर नजर आ रहा है। जहां कल हंगामे को देखते हुए स्टेशन से खुलनेवाली सारी ट्रेनें स्थगित कर दी गई थी। वही आज भी वही स्थिति बनी हुई है। लगातार दूसरे दिन यहां की सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं बिहार बंद में हंगामे की संभावना को देखते हुए स्टेशन परिसर की जिम्मेदारी खुद प्रशासन ने संभाल ली है और बड़ी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ जवानों को तैनात कर दिया गया है।
स्टेशन की व्यवस्था देख रहे मजिस्ट्रेट आलोक कुमार ने बताया कि बिहार बंद को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है। साथ ही बंद में किसी प्रकार का हंगामा न हो, इसके लिए सभी चौक चौराहों पर पर्याप्त संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि स्टेशन में कल ही इस बात की घोषणा कर दी गई कि आज सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, ऐसे में यहां आज पूरा स्टेशन परिसर को खाली करा दिया गया है। मजिस्ट्रेट आलोक कुमार ने बताया कि जिले में बंद समर्थकों पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा राजधानी पटना में खुद एसपी और डीएम सड़क पर निगरानी में जुट गए हैं। शहर के कई इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
हांलाकि राज्य के कुछ जिलों में उपद्रव आज भी मचाया जा रहा है। सुबह सवेरे जहानाबाद टेहटा ओपी के पटना-गया रोड वे के रेलवे गुमटी के पास खड़ी एक ट्रक और एक बस में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। साथ ही यहां जमकर पथराव भी किया गया। मौके पर जहानाबाद डीएम और एसपी पहुंच कर हालात को काबू में कर रहे हैं। इस घटना में टेहटा ओपी प्रभारी धीरज कुमार घायल हो गए हैं।
आपको बता दें कि शुक्रवार को भी राज्य के कई जिलों में जमकर हंगामा हुआ। रेल्वे स्टेशन पर खड़ी कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया है। सासाराम में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी दफ़्तर में तोड़फोड़ करते हुए जमकर उत्पात मचाया। वहीं सासाराम-रेलवे के सिग्नल सिस्टम में भी आग लगा दी गई। इसके अलावा कई अन्य जिलोने में भी ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया। नालंदा के इस्लामपुर स्टेशन पर खड़ी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी। इस दौरान 3 AC बोगी जलकर राख हो गई।