बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट?
18-Jun-2022 09:41 AM
By Prashant
DARBHANGA/PATNA: सेना बहाली में अग्निपथ स्कीम को लेकर जहां एक तरफ छात्रों ने बिहार बंद बुलाया है तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी अलर्ट नजर आ रही है। बिहार के दरभंगा में दिन में खुलने वाली सभी ऐक्सप्रेस और सवारी गाड़ियां रद्द कर दी गई है। इस फैसले के बाद ऐहतियात के तौर पर पूरा स्टेशन परिसर को खाली करा लिया गया है। सुरक्षा के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
ईसीआर की मानें तो 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई है। बिहार के प्रमुख स्टेशनों में शामिल दरभंगा में ट्रेनों के रद्द होने का असर नजर आ रहा है। जहां कल हंगामे को देखते हुए स्टेशन से खुलनेवाली सारी ट्रेनें स्थगित कर दी गई थी। वही आज भी वही स्थिति बनी हुई है। लगातार दूसरे दिन यहां की सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं बिहार बंद में हंगामे की संभावना को देखते हुए स्टेशन परिसर की जिम्मेदारी खुद प्रशासन ने संभाल ली है और बड़ी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ जवानों को तैनात कर दिया गया है।
स्टेशन की व्यवस्था देख रहे मजिस्ट्रेट आलोक कुमार ने बताया कि बिहार बंद को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है। साथ ही बंद में किसी प्रकार का हंगामा न हो, इसके लिए सभी चौक चौराहों पर पर्याप्त संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि स्टेशन में कल ही इस बात की घोषणा कर दी गई कि आज सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, ऐसे में यहां आज पूरा स्टेशन परिसर को खाली करा दिया गया है। मजिस्ट्रेट आलोक कुमार ने बताया कि जिले में बंद समर्थकों पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा राजधानी पटना में खुद एसपी और डीएम सड़क पर निगरानी में जुट गए हैं। शहर के कई इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
हांलाकि राज्य के कुछ जिलों में उपद्रव आज भी मचाया जा रहा है। सुबह सवेरे जहानाबाद टेहटा ओपी के पटना-गया रोड वे के रेलवे गुमटी के पास खड़ी एक ट्रक और एक बस में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। साथ ही यहां जमकर पथराव भी किया गया। मौके पर जहानाबाद डीएम और एसपी पहुंच कर हालात को काबू में कर रहे हैं। इस घटना में टेहटा ओपी प्रभारी धीरज कुमार घायल हो गए हैं।
आपको बता दें कि शुक्रवार को भी राज्य के कई जिलों में जमकर हंगामा हुआ। रेल्वे स्टेशन पर खड़ी कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया है। सासाराम में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी दफ़्तर में तोड़फोड़ करते हुए जमकर उत्पात मचाया। वहीं सासाराम-रेलवे के सिग्नल सिस्टम में भी आग लगा दी गई। इसके अलावा कई अन्य जिलोने में भी ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया। नालंदा के इस्लामपुर स्टेशन पर खड़ी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी। इस दौरान 3 AC बोगी जलकर राख हो गई।