ब्रेकिंग न्यूज़

Patna IPS Mess: बिहार के पुलिस अधिकारियों को सरकार की बड़ी सौगात, पटना में बनेगा आधुनिक IPS मेस भवन Patna IPS Mess: बिहार के पुलिस अधिकारियों को सरकार की बड़ी सौगात, पटना में बनेगा आधुनिक IPS मेस भवन Patna-Purnia Expressway : पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे को मिला 'NE' का दर्जा, घटेगा यात्रा का समय; इन्हें मिलेगा बड़ा फायदा Bihar Industrial Parks: बिहार में नए औद्योगिक पार्कों की तैयारी, 24 जिलों में 11,713 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए काम हुआ तेज Bihar Industrial Parks: बिहार में नए औद्योगिक पार्कों की तैयारी, 24 जिलों में 11,713 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए काम हुआ तेज बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव: कारोबारी के घर में घुसकर की लूटपाट, विरोध करने पर महिलाओं के साथ मारपीट NEET student : पटना में नीट छात्रा की मौत का मामला, SIT की टीम के साथ हॉस्टल पहुंचे IG; पढ़िए क्या दिया अपडेट Crime News: गुजरात की कोर्ट ने बिहार के युवक को सुनाई फांसी की सजा, मासूम बच्ची के साथ किया था रेप; प्राइवेट पार्ट में डाल दी थी रॉड Crime News: गुजरात की कोर्ट ने बिहार के युवक को सुनाई फांसी की सजा, मासूम बच्ची के साथ किया था रेप; प्राइवेट पार्ट में डाल दी थी रॉड Bihar News: परिवहन विभाग में 69 लाख का घोटाला, टैक्स वसूलने वाले डाटा ऑपरेटर पर दर्ज हुआ केस, तत्कालीन डीटीओ-नाजिर बच गए

10 करोड़ के सोना लूटकांड मामले में प्रशासन के हाथ खाली, छानबीन में जुटे CID और बिहार पुलिस के बड़े अफसर

10 करोड़ के सोना लूटकांड मामले में प्रशासन के हाथ खाली, छानबीन में जुटे CID और बिहार पुलिस के बड़े अफसर

10-Dec-2020 08:24 PM

By PRASHANT KUMAR

DARBHANGA :  जिले में दिनदहाड़े 10 करोड़ रुपये के सोना लूटकांड मामले में बिहार पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. सोना लूटकांड मामले में 24 घंटा बाद भी एसटीएफ के हाथ सफलता नहीं मिली है. पुलिस अब भी अंधेरे में तीर चला रही है. नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में बुधवार को अलंकार ज्वेलर्स में हुई 10 करोड़ की सोना और कैश की लूट की बड़ी वारदात की जांच जारी है. पटना से एसटीएफ और सीआईडी की टीम घटना की जांच करने पहुंची.


दरभंगा आईजी अजिताभ कुमार के नेतृत्व में कई एजेंसियों की टीमें जांच में लगी हैं. गुरुवार को सीआईडी के डीआईजी रत्न मणि संजीव दरभंगा पहुंचे और घटनास्थल पर जांच- पड़ताल की. वहीं इस घटना के बाद स्वर्णकार संघ काफी दहशत में है और इनलोगों अपनी सुरक्षा के लिए गन लाइसेंस देने की पुलिस से मांग की है. 


सीआईडी के डीआईजी रत्न मणि संजीव ने कहा कि इस बड़े लूट कांड की जांच कई एजेंसियां एक साथ मिलकर कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वे लोग अपराधियों के काफी करीब पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि गुरुवार की देर रात तक लूट कांड के लाइनर का पता लग सकता है. उन्होंने कहा कि इस बड़ी वारदात का खुलासा कभी भी हो सकता है, बशर्ते कि जो अपराधी इस कांड में संलिप्त हैं, वे पकड़ में आ जाएं. 


डीआईजी ने कहा कि इस घटना में काफी दिनों से दुकान की रेकी की जा रही थी. अपराध का लाइनर कोई करीबी व्यक्ति होगा, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस घटना में बाहर का कोई गिरोह शामिल होगा, इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है. 


उधर, पीड़ित दुकानदार सुनील कुमार लाठ ने कहा कि पुलिस की कई टीमें मामले की जांच कर रही हैं. उन्हें उम्मीद है कि अगले 36 घंटों के भीतर इस मामले का खुलासा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल व्यवसायी खौफ में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे  लोग बैठक कर इस बात की समीक्षा करेंगे कि उन्हें किस तरह की सुरक्षा चाहिए. सुनील लाठ ने कहा कि लूट में कितने की संपत्ति गई है, इसका अभी आकलन नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि अपराधी बिल्कुल लूट के उद्देश्य से ही आए थे. 


वहीं दूसरी ओर जिला स्वर्ण व्यवसायी संघ के सचिव शत्रुघ्न प्रसाद स्वर्णकार ने कहा कि लूट की इस बड़ी घटना के बाद व्यवसायी दहशत में हैं. उन्होंने कहा कि बड़ा बाजार जैसी व्यस्त जगह पर अगर लूट की इतनी बड़ी वारदात हो सकती है तो आम  लोग कितने सुरक्षित हैं, ये समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि वे प्रशासन से अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक के लाइसेंस की मांग करेंगे. 


उन्होंने कहा कि 2 साल पहले लहेरियासराय के एक व्यवसायी से लूट हुई थी, जिसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को वे लोग बैठक कर निर्णय लेंगे कि आगे इस घटना का विरोध कैसे करना है. उन्होंने कहा कि फिलहाल वे लोग अपनी दुकान खोलने में भी डर रहे हैं कि दुकान खोलते ही वारदात न हो जाए.