ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Police: आखिर पटना पुलिस को क्यों चाहिए पांच एकड़ जमीन? सामने आई यह बड़ी वजह, जानिए.. Patna Police: आखिर पटना पुलिस को क्यों चाहिए पांच एकड़ जमीन? सामने आई यह बड़ी वजह, जानिए.. Bihar News: बिहार में ट्रकों से अवैध वसूली का खेल, जेपी सेतु पर ट्रैफिक जवान ने डॉक्टर को पीटा; यातायात पुलिस पर गंभीर आरोप CM Nitish Kumar: अधिकारियों के साथ सुबह- सुबह कहां रवाना हो गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार? सीएम हाउस के बाहर हलचल हो गई तेज CM Nitish Kumar: अधिकारियों के साथ सुबह- सुबह कहां रवाना हो गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार? सीएम हाउस के बाहर हलचल हो गई तेज Bihar News: बिहार के गृह विभाग ने निजी सुरक्षा एजेंसियों को जारी किया जरूरी निर्देश, अगर यह काम किया तो होगा सख्त एक्शन Bihar News: बिहार के गृह विभाग ने निजी सुरक्षा एजेंसियों को जारी किया जरूरी निर्देश, अगर यह काम किया तो होगा सख्त एक्शन Sarkari Naukri: बिहार के बेरोजगार युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी 35 हजार से शुरू Bihar News: बिहार की इन महत्वपूर्ण ट्रेनों में जोड़े गए एक्स्ट्रा कोच, विशेष ट्रेनों का भी ऐलान.. Bihar News: भीषण सड़क हादसे में 20 वर्षीय की मौत, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल

दरभंगा से बड़ी खबर: जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर

दरभंगा से बड़ी खबर: जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर

16-Oct-2023 08:42 PM

By First Bihar

DARBHANGA: दरभंगा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां जहरीली शराब पीने से दो लोगों को मौत हो गयी है। वही दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है। बताया जाता है कि रविवार के दिन 4 लोगों ने एक साथ देसी शराब पी थी। जिसके बाद चारों की तबीयत खराब हो गयी। जिसके बाद आनन-फानन में सभी को सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


एक का इलाज डीएमसीएच और दूसरे का इलाज समस्तीपुर में चल रहा है। जबकि दो लोगों की मौत की खबर आ रही है। मृतक के परिजनों ने शराब से मौत की बात कही है। वही हायाघाट थानेदार संजय सिंह ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


बता दें कि बिहार में 7 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है। शराब को पीने और बेचने की सख्त मनाही है इसके बावजूद ना तो शराब पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही इसे बेचने वाले अपनी हरकतों से बाज आ रहे है। बिहार में जहरीली शराब की वजह से एक बार फिर मौतें हुईं हैं। ताजा मामला दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड के मकसूदपुर गांव का है। जहां शराब पीने से 2 लोगो की मौत हो गई है। जबकि दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है। एक पीड़ित का इलाज़ DMCH में चल रहा है। जबकि दूसरे पीड़ित का इलाज समस्तीपुर में चल रहा है। 


ऐसे में सवाल उठता है कि बिहार में शराबबंदी के सात साल होने के बावजूद जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतें थम क्यों नहीं रहीं हैं? वही हायाघाट थाना के प्रभारी संजय सिंह ने कहा शराब पीने से मौत मामले में अनुसंधान चल रहा है। जांच उपरांत ही पता चल सकेगा कि मौत के पीछे का कारण क्या है। 


दरअसल, हायाघाट प्रखण्ड के मकसूदपुर गांव में बीते रविवार को दिन के करीब 1 बजे 55 वर्षीय लालटून सहनी, 29 वर्षीय अर्जुन दास, 26 वर्षीय संतोष कुमार दास, 50 वर्षीय भूखला सहनी सहित 4 लोगो ने एक साथ बैठकर देशी शराब पी और सोमवार की सुबह से चार लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद आनन-फानन में परिवार के सदस्यों ने चारों पीड़ित को इलाज के लिए हायाघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जिसमे से संतोष कुमार दास और भूखला सहनी सुबह के करीब 10 बजे दम तोड़ दिया। वही लालटून सहनी का इलाज DMCH में तथा अर्जुन दास का इलाज समस्तीपुर में चल रहा है। 


वही लालटून सहनी की बेटी पार्वती देवी ने कहा कि ये लोग थोड़ा सा शराब पी लिए थे। ऐसे ये लोग रोज ही शराब पीते हैं। पीने वाले आदमी को तो अपलोग जानते ही है। शराब नही पिता है तो उसको नींद नहीं होता है। इस बार जो दो-चार आदमी पिया उसमें से मेरे गांव के दो लोग के साथ हादसा हो गया मर गया। जिसमे से एक मेरा चाचा लगता है और एक भाई लगता है गांव घर का। शराब पीने में से जो आदमी बचा है। एक समस्तीपुर के अस्पताल में भर्ती है और हम अपने पिताजी को यहां डीएमसीएच लाए हुए हैं।


वही उन्होंने बताया कि पांच लोगो ने एक साथ शराब पी थी। जिसमे से 2 की मौत हो गई। मृतकों में भूखला सहनी और संतोष कुमार दास है। ये दोनो मकसूदपुर के रहने वाले है। एक की मौत दिन के करीब 10 बजे हुई है। तथा दूसरे की मौत सुबह के 8 बजे के करीब हुआ है। वही उन्होंने बताया कि शराब उन लोगों ने कल ही पी थी।  उसमें जरूर कुछ मिला होगा। जिसकी वजह से आज मौत हो गई। मेरे पिताजी की स्थिति के बारे में कुछ बताया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि मेरे घर के पास में एक दिनेश दास नाम का दिव्यांग व्यक्ति है। कुछ कर के खाने लायक नही है। यह नहीं कहा जा सकता है कि बनाकर बेचता है या कहीं से लाकर बेचता है। क्योकि हम दो-तीन साल से मायका नही जा रहे है।