पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
26-Oct-2024 03:05 PM
DESK : बॉलीवुड में इन दिनों एक सा ट्रैंड देखने को मिल रहा है। अब औसतन फिल्मों में यह देखने को मिल रहा है कि पुराने गानों में नया म्यूजिक डाल कर वापस से उसे रिलीज कर दिया जा रहा है। अब इन्हीं बातों को लेकर फेमस म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि बिना किसी के परमिशन के गानों को बदलकर उसे नया रूप देना कभी भी बढ़िया काम नहीं हो सकता है।
लगभग 30 सालों से फिल्मों में शानदार संगीत देने वाले रहमान ने कहा कि किसी भी कलाकार का काम उसकी मेहनत और क्रिएटिविटी का हिस्सा होता है, और उसे रीमिक्स या नए ढंग से पेश करने से पहले उस कलाकार से अनुमति लेना जरूरी है। आप किसी फिल्म का गाना लेकर के उसे किसी दूसरी फिल्म में नहीं डाल सकते और इसे 'रीइमेजिनिंग' कहकर पेश नहीं कर सकते। आपको उस कलाकार की अनुमति लेनी चाहिए। आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं, लेकिन इसे प्रोफेशनल लेवल पर मेनस्ट्रीम में नहीं लाना चाहिए।”
रहमान ने बताया कि हाल के दिनों में के कई मशहूर गाने, जैसे "हम्मा हम्मा" और "मुकाबला", को रीसेंट इयर्स में नई फिल्मों में रीमिक्स कर पेश किया गया है। हालांकि, रहमान इस पर सहमति नहीं रखते और उनका मानना है कि इन रीमिक्स में ओरिजिनल कलाकार के काम का सम्मान होना चाहिए। उनके अनुसार, किसी भी रचना को रीमिक्स करने का मतलब यह नहीं होना चाहिए कि उसे नए रूप में पेश करके उसकी ओरिजिनलिटी को नज़रअंदाज़ किया जाए। असली सिंगर्स की मेहनत का सम्मान करना चाहिए।
इसके अलावा, रहमान ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग को लेकर भी अपनी चिंता व्यक्त की। उनका मानना है कि AI का मिसयूज संगीत के लिए खतरा बन सकता है और इससे कलाकारों की नौकरियां भी प्रभावित हो सकती हैं। उन्होंने कहा, “AI का बड़ा खतरा यह है कि लोग इसका इस्तेमाल कर किसी संगीतकार की स्टाइल को कॉपी कर सकते हैं और असली संगीतकार को इसका फेयर कम्पन्सशन नहीं मिलता।
हमें इस पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इससे एथिक्स के बड़े मुद्दे खड़े हो सकते हैं।” हालांकि, रहमान खुद एआई का उपयोग करते हैं, लेकिन उन्होंने क्लियर किया कि वे इसे केवल गानों की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए उपयोग करते हैं, जैसे मास्टरिंग के दौरान। रहमान ने कहा, "AI मास्टरिंग में मदद कर सकता है, लेकिन धुन बनाने के लिए इंसानी दिल और दिमाग की जरूरत होती है। फ्यूचर में ऐसे असली कलाकारों की कद्र रहेगी जो अपने संगीत को दिल से पेश करेंगे।”