बिहार में अपराधियों का तांडव जारी : कटिहार में महिला की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी केरल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी की नियुक्ति, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी की लिस्ट भागलपुर: 13 दिन से लापता 2 छात्राएं स्कूल की CCTV में दिखीं, फिर कैसे हुईं गायब? पटना के विधायक नितिन नबीन बने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. दिलीप जायसवाल ने दी बधाई जाली नोट डबलिंग रैकेट की जांच में दलसिंहसराय में रेड, BJP नेता के घर हरियाणा पुलिस और बिहार STF की कार्रवाई बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल, गरीब-किसान-महिलाएं असुरक्षित : कृष्णा अल्लावरू प्रयागराज माघ मेला में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ संपन्न, विश्व कल्याण का संकल्प जहानाबाद में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, गोलीबारी में दो घायल, पूरा इलाका छावनी में तब्दील Bihar News: स्कूल वैन से गिरकर छात्र की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद ड्राइवर फरार; ग्रामीणों ने किया बवाल Bihar News: स्कूल वैन से गिरकर छात्र की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद ड्राइवर फरार; ग्रामीणों ने किया बवाल
24-Oct-2021 05:34 PM
PATNA : बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर आरजेडी और कांग्रेस पार्टी एक दूसरे के आमने-सामने खड़ा हो गई है. दोनों पार्टियां अलग-अलग मुहाने पर खड़ा होकर एक दूसरे के ऊपर ताबड़तोड़ हमला बोल रही हैं. कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को लेकर दिए गए बयान के बाद राजद सुप्रीमो पर चौतरफा हमला किया जा रहा है. कांग्रेस के प्रवक्ता ने बड़ा बयान देते हुए ये कह दिया कि बीमारी के कारण लालू को कुछ समझ में नहीं आ रहा है.
भक्त चरण दास को लेकर दिए गए बयान के बाद राजद सुप्रीमो को कांग्रेस पार्टी करारा जवाब दे रही है. लालू के ऊपर एक दलित नेता को अपमानित करने का आरोप लगा रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि "लालू प्रसाद यादव खुद को वंचित, दलित और शोषितों के नेता कहते हैं. लेकिन भक्त चरण दास जैसे दलित नेता को लेकर जो उन्होंने अपशब्द कहा, वो निंदनीय है. अगर उन्होंने जानबूझकर इस बात को बोला है तो जनता के सामने वह माफ़ी मांगे."
राजेश राठौर ने आगे कहा कि "अगर उम्र के तकाजा या बीमारी के कारण उन्होंने ऐसा बोला है. तो हो सकता है कि बीमारी के कारण लालू को कुछ समझ में नहीं आ रहा है. और अगर जानबूझकर बोले हैं तो उन्होंने एक दलित नेता का अपमान किया है. दलित समुदौ लालू के इस बयान को हरगिज भी बर्दाश्त नहीं करेगा. विधानसभा उपचुनाव में दलितों का एक भी वोट आरजेडी के उम्मीदवारों को नहीं मिलेगा."
इसे पहले कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने लालू यादव के बयान को अशोभनीय बताया. प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि हमारे बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के नाम को जिस तरह लालू यादव ने तोड़ मरोड़ कर अमर्यादित तरीके से पेश किया वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. लगातार आरजेडी के नेताओं की तरफ से कांग्रेस के नेताओं के ऊपर आपत्तिजनक तरीके से टिप्पणी की जा रही है. आरजेडी को यह नहीं भूलना चाहिए कि अगर कांग्रेस से अपनी मर्यादा तोड़ दे तो आरजेडी के नेताओं को जवाब मिल जाएगा.
दरअसल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज दिल्ली से पटना आ रहे हैं. पटना रवाना होने से पहले राजद सुप्रीमो ने अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर मीडियाकर्मियों से बात की. इस दौरान लालू ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को लेकर अपशब्द का प्रयोग किया. लालू ने भक्त चरण दास के नाम को उल्टे तरीके से बोलते हुए उन्हें भकचोन्हर दास बता दिया. जिसकी काफी आलोचना की जा रही है.
लालू के इस तेवर के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार में अब आरजेडी कांग्रेस को ज्यादा तबज्जों देने के मूड में नहीं है. अगर आरजेडी इन दोनों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल कर लेती है तो कांग्रेस के लिए आगे की राह बेहद मुश्किल होने वाली है. लालू यादव के इस बयान से यह भी साफ हो गया है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन ठीक नहीं था.
लालू यादव खुद कई दफे यह कह चुके हैं. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की वजह से बिहार में महागठबंधन की सरकार नहीं बनी. ऐसे में लालू यादव और दावा कर रहे हैं कि उपचुनाव के इन दोनों सीटों पर आरजेडी के उम्मीदवार की जीत होगी.