ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : अब QR कोड से मिलेगी बूथ की पूरी जानकारी, चुनाव आयोग की नई सुविधा से वोटर्स को मिलेगी राहत महागठबंधन का घोषणा पत्र आज होग जारी: हर परिवार को सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तक के लिए बड़े वादे Bihar News: चार शिक्षक निलंबित, राजनीतिक गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई छठ महापर्व संपन्न: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण, सुख-समृद्धि और संतान की रक्षा की कामना लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे

CJI रमणा के नाम से बना फेक ट्विटर अकाउंट, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

CJI रमणा के नाम से बना फेक ट्विटर अकाउंट, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

27-Apr-2021 03:03 PM

DESK : देश में साइबर अपराधियों काफी एक्टिव हो गए हैं. आम लोग तो दूर इन अपराधियों ने अब चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया को ही अपना निशाना बना लिया है. दरअसल, जस्टिस नुतालपति वेंकट रमणा ने दो दिन पहले ही भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली थी कि उनका फर्जी ट्विटर हैंडल बन गया जिसके बाद CJI ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है.


मामला संज्ञान में आने के बाद सीजेआई रमणा ने खुद पुलिस में शिकायत की. इसके बाद ट्विटर न केवल ट्वीट हटाए बल्कि अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया. जानकारी हो कि ट्विटर पर @NVRamanna के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया गया था. और उस अकाउंट से 98 ट्वीट भी किये गये थे जिसके ट्विटर ने हटा दिया है. हटाए गए ट्वीट में लिखा था- "अजीत डोभाल की कूटनीति के कारण, अमेरिका ने भारत को वैक्सीनेशन के लिए कच्चे माल की आपूर्ति करने का फैसला किया." 


आपको बता दें, जस्टिस एन.वी. रमणा का जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले के पोन्नवरम गांव में हुआ था. 10 फरवरी 1983 को उन्होंने वकालत की शुरुआत की. 27 जून 2000 को वे आंध्रप्रदेश के हाईकोर्ट में स्थायी जज के तौर पर नियुक्त हुए. जस्टिस रमणा को फरवरी 2014 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था. उन्होंने 10 फरवरी 1983 को वकालत के साथ करियर की शुरुआत की थी. जस्टिस रमणा आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के पहले ऐसे जज हैं जो CJI बने हैं. जस्टिस रमना 26 अगस्त 2022 को रिटायर होंगे. 


गौरतलब है कि जस्टिस एन.वी. रमणा ने देश के 48वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रूप में कार्यभार संभाला है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई थी. जस्टिस रमणा ने CJI एसए बोबडे की जगह ली है. जस्टिस बोबडे 23 अप्रैल को सेवानिवृत हुए हैं. जस्टिस बोबडे ने ही न्यायाधीश एन.वी. रमणा के नाम का प्रस्ताव राष्ट्रपति को भेजा था.