1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Sat, 23 Aug 2025 05:34:32 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो google
Bihar Crime News: सासाराम के कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत कपसियां स्थित मध्य विद्यालय में कार्यरत फिजिकल टीचर दिलीप कुमार सिंह शुक्रवार की शाम स्कूल से छुट्टी के बाद बाइक से अपने पैतृक गांव रूपीबांध लौट रहे थे। इसी दौरान इंदौर और लहेरी गांव के बीच सुनसान बधार में सशस्त्र अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया।
घटना का खुलासा उस समय हुआ जब अपह्रत शिक्षक ने अपराधियों के दबाव में अपनी पत्नी को फोन कर घटना की जानकारी दी और 5 लाख रुपये 'फोन पे' के माध्यम से भेजने की मांग की। जब पत्नी ने उनकी लोकेशन पूछी, तो उन्होंने लहेरी का नाम लिया। उसी दौरान एक अपराधी ने फोन छीन लिया और धमकी भरे लहजे में पैसे तुरंत भेजने को कहा। इसके बाद शिक्षक का मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया।
परिजनों द्वारा बार-बार संपर्क की कोशिश के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला, जिससे पूरे परिवार में दहशत और चिंता का माहौल फैल गया। परिजनों ने कोचस थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। शिक्षक के बड़े भाई गिरीश नारायण सिंह ने अपहरण की प्राथमिकी दी है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी रौशन कुमार, एसडीपीओ कुमार वैभव और थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने शिक्षक के गांव रूपीबांध पहुंचकर परिजनों को आश्वस्त किया कि शिक्षक को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है। अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच भी की है।
एसडीपीओ कुमार वैभव ने जानकारी दी कि शनिवार की सुबह शिक्षक की बाइक को बलथरी गांव के पास सासाराम-चौसा पथ से बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।