Fake Currency Racket: कहां मिले बस से दो करोड़ के नकली नोट? फेक करेंसी के बड़े सिंडिकेट का हो सकता है खुलासा

Fake Currency Racket: रांची पुलिस ने एक बस से लगभग दो करोड़ रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जाली नोटों के पीछे किसी बड़े सिंडिकेट की संलिप्तता की आशंका है, पूछताछ और जांच जारी है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 23 Aug 2025 04:47:18 PM IST

Fake Currency Racket

- फ़ोटो google

Fake Currency Racket: रांची पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शनिवार सुबह सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट स्थित बस स्टैंड पर खड़ी एक बस से करीब दो करोड़ रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। इस दौरान दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है।


DIG सह रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने पटना से आने वाली बसों की तलाशी के दौरान एक बस के अंदर रखे तीन बंद बक्सों से जाली नोटों की बड़ी खेप बरामद की।


बताया जा रहा है कि इन जाली नोटों को रांची में खपाने की तैयारी थी। आशंका जताई जा रही है कि इस पूरे मामले में किसी बड़े सिंडिकेट की संलिप्तता हो सकती है। फिलहाल बरामद नोटों की गिनती और फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है, जबकि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। जल्द ही इस नकली नोट गिरोह के पीछे के मास्टरमाइंड का भी खुलासा हो सकता है।