जमुई में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2100 घनफीट अवैध बालू जब्त 6 हजार मासिक की स्टाइपेंड चाहते हैं बिहार के युवा तो अभी करें अप्लाई, नीतीश सरकार ने दिया बड़ा मौका पटना में विवाहिता की संदिग्ध मौत, वकील दामाद पर ससुर ने लगाया हत्या का आरोप, कहा..7 धुर जमीन के लिए बना रहा था दबाव BIT मेसरा पटना कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन, NSMCH बिहटा के सहयोग से 110 यूनिट रक्त संग्रह सीतामढ़ी में पोते की हत्या का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं दादी, शोक में तोड़ा दम अयोध्या राम मंदिर परिसर में नमाज़ पढ़ने की कोशिश, पकड़ा गया कश्मीरी, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप प्रेमी से मिलने के लिए मां-बाप के खाने में मिलाती थी नींद की गोली, एक रात पकड़ी गई साजिश पटना के फुलवारीशरीफ में कुत्तों का आतंक, एक ही दिन में 39 लोगों को काटा, इलाके में दहशत का माहौल गोपालगंज में खेत से मिला 20 साल के युवक का शव, हत्या की आशंका, गांव में तनाव का माहौल रिटायर्ड दारोगा को साइबर ठगों ने बनाया शिकार, डिजिटल अरेस्ट के बहाने 58 लाख की ठगी
20-Dec-2024 06:09 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: 53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता (53rd National Senior Women's Handball Competition) 5 जनवरी से 9 जनवरी 2025 तक विद्या विहार आवासीय स्कूल, परोरा, पूर्णिया (vidya vihar school) में आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता विद्या विहार आवासीय स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्रा की स्मृति में आयोजित की जा रही है। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 30 राज्यों से 600 महिला खिलाड़ी और 50 तकनीकी अधिकारी भाग लेंगे।
प्रतियोगिता की तैयारियों में आयोजन समिति और बिहार हैंडबॉल संघ पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं। इसी क्रम में बिहार महिला टीम के खिलाड़ियों का आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को विद्या बिहार आवासीय स्कूल में आरंभ हुआ।
प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन
इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विद्यालय के सचिव राजेश कुमार मिश्रा, प्राचार्य निखिल रंजन, संयुक्त निदेशक दिगेंद्र नाथ चौधरी, पीआरओ इंजीनियर राहुल शांडिल्य और बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उप-प्राचार्य जी.सी. सिंह, डॉ.गोपाल झा, रीता मिश्रा, निदेशक आर.के. पॉल, फिजिकल एजुकेशन विभागाध्यक्ष अमित लकड़ा, बिहार हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव आलोक कुमार, कोच संजीव कुमार और रीना कुमारी, पूर्णिया जिला हैंडबॉल संघ के सचिव अजीत कुमार, अध्यक्ष अविनाश कुमार और प्रशिक्षक अखिलेश कुमार सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।
महिला खिलाड़ियों की भागीदारी
इस आवासीय प्रशिक्षण शिविर में बिहार के विभिन्न जिलों से डेढ़ दर्जन से अधिक महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं। खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का उत्साह और प्रतिबद्धता इस बात की गारंटी है कि बिहार टीम प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी। यह आयोजन बिहार के खेल क्षेत्र में एक ऐतिहासिक अवसर साबित होगा और राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका प्रदान करेगा।


