ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर

बिहार: शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, एक हफ्ते के अंदर हटाए जाएंगे 33 हेडमास्टर, जानें क्यों

बिहार: शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, एक हफ्ते के अंदर हटाए जाएंगे 33 हेडमास्टर, जानें क्यों

02-Dec-2021 08:10 AM

PATNA: फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए प्रोन्नति पाने वाले जिले के 33 हेडमास्टर आज भी स्कूलों में उसी पद पर नौकरी कर रहे हैं. कई महीने पहले ही इनकी डिग्री अमान्य साबित हो चुकी है. वहीं काफी लंबा वक्त खींच जाने से सवाल उठने लगे थे कि आखिर विभाग ने अभी तक इन लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं की है. अब जाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बुधवार को कहा कि एक सप्ताह में इनलोगों को हटा दिया जाएगा. 


बता दें 2020 के अंत में ही कुछ हेडमास्टर के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वे लोग फर्जी डिग्री के आधार पर हेडमास्टर बनकर नौकरी कर रहे हैं. इसके बाद शिकायत के आधार पर मामले की जांच की गई, जिसमें यह शिकायत सही मिली. इसके बाद इन हेडमास्टर को उनका पक्ष रखने को कहा गया था, लेकिन ज्यादातर लोगों ने अपना पक्ष नहीं रखा. कुछ लोगों ने गलत तरीके से रखा.



गौरतलब है 2015 में ही जिले के करीब दौ सौ शिक्षकों को प्रोन्नति दी गई थी. इनमें से 33 टीचर की डिग्री पर सवाल उठाते हुए शिकायत की गई थी कि इन शिक्षकों ने दूसरे राज्यों के बिहार स्थित केंद्रों से पीजी कर उसकी गलत जानकारी विभाग को दी है और उसका फायदा उठाया है. इन हेडमास्टर की डिग्री सही नहीं है. दरअसल, सरकारी सेवा में कार्य करते हुए एवं बिहार राज्य के अंदर रहते हुए उन संस्थनों के फ्रेंचाइजी द्वारा दूरस्थ शिक्षा के जरिए से राज्य के बाहर के शिक्षण संस्थानों या यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है और इसे यूजीसी मान्यता नहीं देता है.


बता दें 2018 में भी इसी तरह से एक प्रोन्नति का मामला सामने आया, तब शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं दी गई. इसे लेकर प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शेखर गुप्ता ने डीएम को शिकायत की थी इन शिक्षकों के साथ भेदभाव क्यों. इसपर तत्कालीन डीपीओ संजय कुमार ने यूजीसी के नियम का हवाला देते हुए इसे गलत बताया था और उस दौरान प्रोन्नति नहीं मिली.


वहीं भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा, 'रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन रिपोर्ट नहीं आई. इस कारण यह टलता जा रहा था. एक सप्ताह में इसपर कार्रवाई करते हुए इनको पद से हटा दिया जायेगा. इन लोगों को प्रोन्नति तो मिली थी, लेकिन वित्तीय लाभ नहीं मिला था. इसलिए इनसे वेतन की वसूली तो नहीं की जायेगी.'