ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

Bihar Politics: उपचुनाव में चारों सीटों पर NDA की होगी जीत, उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा; बोले- महागठबंधन के लोग गलतफहमी के शिकार

Bihar Politics: उपचुनाव में चारों सीटों पर NDA की होगी जीत, उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा; बोले- महागठबंधन के लोग गलतफहमी के शिकार

26-Oct-2024 02:34 PM

By Ranjan Kumar

KAIMUR: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। दोनों ही गठबंधनों के नेता चारों सीटों पर जीत हासिल करने के लिए मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे हैं। कैमूर पहुंचे राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा दावा कर दिया है।


कैमूर जिले के भभुआ पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पिछली बार के विधानसभा चुनाव और लोकसभा के चुनाव का परिणाम आने के बाद महागठबंधन भ्रम में है कि इस बार भी वह जीत हासिल कर लेगा। पिछली बार चुनाव में हम लोग बंटे हुए थे, जिसका फायदा महा गठबंधन के लोगों को मिला लेकिन इस बार हम लोग पहले से ही एकजुट है। इस बार उनकी गलतफहमी दूर हो जाएगी। उन लोगों ने अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रमित कर दिया जिसका नतीजा रहा कि शाहाबाद और मगध क्षेत्र में शिकायत मिली लेकिन दोबारा ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। 


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष की तरफ से कई तरह की साजिश और दुष्प्रचार किया जा रहा है और पिछले लोकसभा चुनाव में भी हुआ था। जिसका असर शाहाबाद और मगध के इलाके में पड़ा। उनकी इस साजिश का प्रभाव आगे विधानसभा चुनाव में ना हो उसके लिए आगे का माहौल बना लोगों का फीडबैक लिया जा रहा है। बिहार में फिर एनडीए की सरकार बने इसकी आवश्यकता है।


उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग गलतफहमी पाल लिए हैं। पिछली बार विधानसभा और लोकसभा का जो चुनाव परिणाम आया जिसमें थोड़ी सफलता उनको मिल गई, जिससे उनको लगता है अगले विधानसभा चुनाव में हम सत्ता पर काबिज हो जाएंगे। गलतफहमी के शिकार हैं लोग। पिछले विधानसभा के चुनाव में जिस स्वरुप में एनडीए था आज उससे अलग है। उस समय लोक जनशक्ति पार्टी और हमारी पार्टी एनडीए के खिलाफ चुनाव लड़े थे लेकिन अब सभी लोग एक साथ हैं।


प्रशांत किशोर के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि अभी प्रतीक्षा की घड़ी है। चुनाव परिणाम आने पर वह समझ जाएंगे कि उनकी क्या स्थिति रहती है। शराबबंदी से हो रही मौत पर उन्होंने कहा कि जहां शराबबंदी नहीं है वहां भी शराब पीने से मौत हो रही है। लोग शराब न पिए जहरीली शराब हो या कोई शराब हो, पीने से वह नुकसान ही करता है। वहीं लालू यादव को भारत रत्न देने के सवाल पर हाथ जोड़कर चुप हो गए।