पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
04-Aug-2024 04:25 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बेगूसराय से एक युवक का अपहरण कर भाग रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने बांका से गिरफ्तार किया है। दूध फैक्ट्री में काम करने जा रहे युवक को पांच अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। बदमाश अगवा युवक की हत्या करने के मकसद से उसे मुंगेर संग्रामपुर के रास्ते झारखंड लेकर जा रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को बांका से सकुशल बरामद कर लिया और पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि बेगूसराय के फुलवड़िया थाना क्षेत्र के मालती ग्राम निवासी मुकेश कुमार शुक्रवार की शाम अपने घर से बरौनी स्थित सुधा दूध फैक्ट्री में काम करने जा रहा था। रास्ते में पूर्व से घात लगाये स्कार्पियो सवार पांच अपराधियों ने उसे अगवा कर लिया और जान से मारने की नीयत से मुंगेर संग्रामपुर के रास्ते झारखंड ले जा रहे थे। इस घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी परिजनों ने फुलवरिया थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया। अपहरण का मामला दर्ज होते ही फुलवरिया थाने की पुलिस और डीएसपी के द्वारा खोजबीन शुरू कर दी।
किडनैपिंग में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो के निबंधन संख्या और स्कार्पियो मालिक के मोबाइल लोकेशन का ट्रेस करने पर बदमाशों के मुंगेर संग्रामपुर के रास्ते देवघर की तरफ जाने की जानकारी पुलिस को मिली। फुलवड़िया पुलिया ने अपहरणकर्ताओ की गिरफ्तारी में सहयोग करने का अनुरोध स्थानीय पुलिस से किया। जिसके बाद सभी सीमाओं को सील कर चांदन थाना के नदी पुल के सामने घेरा बंदी शुरू की गई और स्कार्पियो के आते ही उसमे सवार सभी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपहरणकर्ता की पहचान बेगूसराय के फुलवड़िया थाना क्षेत्र के मालती ग्राम निवासी प्रभाकर कुमार ऊर्फ रुनझुन, अमर कुमार उर्फ लम्बू, कृष्ण कुमार ऊर्फ सोनू और फुलवड़िया थाना क्षेत्र के ही सोमरहा बगराहाडीह निवासी निशांत कुमार ऊर्फ निशु व अनुराग कुमार ऊर्फ मुन्ना के रूप मे हुई है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि कोर्ट कचहरी को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था और उसी को लेकर मुकेश कुमार को अपहरण कर हत्या के नियत से ले गया था।