ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 32 साल पुराने मामले में पूर्व आयकर इंस्पेक्टर भगोड़ा घोषित, कोर्ट ने जारी किया स्थायी लाल वारंट Bihar Monsoon 2025: राज्य में मानसून की दस्तक जल्द, IMD की नई अपडेट जारी Bihar crime : मुजफ्फरपुर में व्यवसायी से 15 लाख की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात MIvsDC: दिल्ली को रौंद मुंबई ने हासिल किया प्लेऑफ टिकट, यह खिलाड़ी रहा जीत का असली हीरो Bihar News: बिहार के विभिन्न जिलों में खुलेंगी 644 फैक्ट्रियां, 37 हजार करोड़ होंगे खर्च, 55 हजार लोगों को रोजगार Bihar Police: बिहार में अब थानाध्यक्ष नहीं बन सकेंगे ऐसे पुलिस अफसर, मुख्यालय ने जारी किया नया फरमान Bihar Teacher: महीनों से ऑनलाइन हाजिरी में जारी भारी फर्जीवाड़ा, राज्य के इन जिलों के गुरु जी सबसे आगे BPSC पेपर लीक मामला: DSP रंजीत रजक को मिली बड़ी राहत मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में एल्युमिनी मीट का आयोजन, पूर्व छात्रों ने छात्र जीवन को किया याद Bihar Crime News: पत्नी को चूहे मारने वाली दवा खिला मारना चाहता था शख्स, पिछले 4 साल से दूसरी महिला के साथ हैं नाजायज संबंध

पंचायत चुनाव का शेड्यूल फिर बदलेगा, चुनाव आयोग का प्रस्ताव लीक होने से भारी फजीहत

पंचायत चुनाव का शेड्यूल फिर बदलेगा, चुनाव आयोग का प्रस्ताव लीक होने से भारी फजीहत

06-Aug-2021 07:24 AM

PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से तय किया गया शेड्यूल कल यानी गुरुवार को सबके सामने आ गया था। दरअसल चुनाव आयोग की तरफ से सरकार को भी भेजा गया प्रस्ताव लीक हो गया था और इसके बाद ही यह खबर सामने आ गई थी कि बिहार में 20 सितंबर से पंचायत चुनाव होंगे। 10 चरणों में चुनाव का पूरा कार्यक्रम जब लीक हुआ उसके बाद हर तरफ इसकी खबर दिखने लगी लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से सरकार को भेजा गया यह प्रस्ताव लीक होने से अब भारी फजीहत हो रही है।


पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने जो प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा था वह लीक हो गया। चुनावी शेड्यूल को लेकर लिखा गया पत्र वायरल हुआ और इसके बाद यह खबर सामने आ गई कि 20 सितंबर से बिहार में 10 चरण में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। आयोग ने जो प्रस्ताव सरकार के पास भेजा था उसके मुताबिक 20 अगस्त को अधिसूचना जारी होनी थी लेकिन उसके पहले ही पूरा शेड्यूल लीक हो गया। इसकी वजह से आयोग और सरकार दोनों की किरकिरी हो रही है। सरकार के बड़े अधिकारी से लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी इस बात की छानबीन में जुट गए हैं कि आखिर इतना गोपनीय प्रस्ताव लीक कैसे हो गया? नियमों के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग अधिकारिक तौर पर जब तक पंचायत चुनाव की घोषणा कर तारीखों का ऐलान नहीं करता तब तक इस प्रस्ताव का शेड्यूल बाहर नहीं आना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।



आपको बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार को जो प्रस्ताव भेजा था उसमें पहला चरण 20 सितंबर, दूसरा चरण 24 सितंबर, तीसरा चरण 4 अक्टूबर, चौथा चरण 8 अक्टूबर, पांचवा चरण 18 अक्टूबर, छठा चरण 22 अक्टूबर, सातवां चरण 31 अक्टूबर, आठवां चरण 7 नवंबर, नौवां चरण 15 नवंबर और दसवां चरण 25 नवंबर को होना था। हर चरण में 50 प्रखंड में चुनाव कराने की तैयारी थी। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय पंचायती राज विभाग में होना था। इसके बाद कैबिनेट की मंजूरी और फिर राजभवन की सहमति के बाद अधिसूचना जारी होती लेकिन इन सबसे पहले ही यह प्रस्ताव लीक हो गया। गुरुवार की शाम यह प्रस्ताव जब लीक हुआ तो उसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप की स्थिति रही। अब सरकार यह प्रयास कर रही है कि प्रस्ताव लीक मामले में दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। हालांकि यह बात तय है कि आयोग अब नए सिरे से पूरा शेड्यूल तैयार करेगा। अगर पुराने प्रस्ताव वाले शेड्यूल को ही जारी रखा गया तो इससे और ज्यादा फजीहत होगी।