ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की कल विधानसभा में होगा भारी हंगामा, वोटर लिस्ट सुधार को लेकर तेजस्वी के ऐलान से हड़कंप Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, बारिश के बीच रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, बारिश के बीच रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान Patna News: पटना में स्नान के दौरान बड़ा हादसा, पांच बच्चे गंगा नदी में डूबे; तीन को लोगों ने बचाया Patna News: पटना में स्नान के दौरान बड़ा हादसा, पांच बच्चे गंगा नदी में डूबे; तीन को लोगों ने बचाया Bihar News: बिहार के आवासीय स्कूल से नाबालिग छात्रा लापता, परिजनों ने शिक्षकों पर लगाए गंभीर आरोप Bihar Police: महिला DSP ने ऐसा क्या किया जो पुलिस मुख्यालय ने पकड़ लिया ? IG हेडक्वार्टर की रिपोर्ट शुरू हुआ यह एक्शन Bihar Crime News: बिहार में आरजेडी नेता की पिटाई पर भारी बवाल, मारपीट और गोलीबारी के बीच फूंक दी बाइक; पुलिस टीम पर पथराव

शहीद संतोष को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा कोई कांग्रेस नेता, गिरिराज बोले...कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए..देशभक्ति किसे कहते हैं यह बात इन्हें नहीं मालूम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 21 May 2025 10:37:50 PM IST

bihar

शहीद को नम आंखों से विदाई - फ़ोटो google

PATNA: जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान बिहार के भागलपुर के लाल संतोष यादव शहीद हो गये। बुधवार की देर शाम शहीद संतोष का पार्थिक शरीर को पटना लाया गया। पटना एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। उन्हें नम आंखों से विदाई दी गयी। पटना एयरपोर्ट पर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, तेजस्वी यादव, गिरिराज सिंह सहित कई लोगों ने बिहार के लाल शहीद संतोष यादव को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजिल अर्पित की। लेकिन कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई भी नेता शहीद को श्रद्धांजलि देने नहीं आया। 


जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह काफी दुखी हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस को शर्म करनी चाहिए। केवल बड़ी-बड़ी बातें करने से कुछ नहीं होता है। इन लोगों को सीखने की जरूरत है। यह जानने की जरूरत है कि देशभक्ति किसे कहते हैं? सिर्फ यह कहने से नहीं होता कि 100 साल से हम देशभक्त हैं। केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह यही नहीं रुके। जब उन्होंने देखा कि विपक्ष की ओर से कुछ लोग नजर आ रहे हैं लेकिन कांग्रेस की ओर से कोई भी बिहार के लाल को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा है तब उनसे रहा नहीं गया। 


उन्होंने अपने दिल के भड़ास को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर निकाल दिया। गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत का लाल, बिहार का लाल, भागलपुर का लाल, नवगछिया के इस्माइलपुर का लाल संतोष कुमार यादव शहीद होकर पटना आए। मेरा सौभाग्य हुआ कि दो फूल उनके चरणों में अर्पित कर पाया। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री साम्राज्य चौधरी और विजय कुमार सिन्हा एवं अन्य विपक्ष के नेता लोग थे लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस का कोई भी नेता वहां मौजूद नहीं था। 


जबकि कांग्रेस खुद को कहती है कि मैं 100 साल का देशभक्त हूं। यह बात राहुल और खरगे साहब अक्सर करते हैं लेकिन आज उनकी पार्टी बिहार के लाल शहीद संतोष यादव के चरणों में दो फूल अर्पित नहीं कर सके और ना ही आंसू बहा सके। संतोष यादव देश के लिए शहीद हुए हैं। कांग्रेस के नेताओं को इस पर शर्म करनी चाहिए। केवल बड़ी-बड़ी बातें नहीं करना चाहिए। कांग्रेस के नेताओं को यह सीखने की जरूरत है कि देशभक्ति किसे कहते हैं?