पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
07-Sep-2024 12:16 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर में शुक्रवार को बकरी चोरी के आरोपी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने बीते रात सरपंच समेत आधा दर्जन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीणों ने थाना पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया है।
दरअसल, वीरपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड- 5 निवासी मोहित कुमार और बरैपुरा निवासी राहुल कुमार की पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई हुई थी। जिसमें इलाज के दौरान मोहित की मौत हो गई। वहीं गंभीर हालत में राहुल कुमार का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि युवक को प्रेम प्रसंग में पिटाई की गई है। सुबह-सुबह राहुल और मोहित एवं एक अन्य साथी बरैपुरा स्थित बसहा स्थान पहुंचा था। वहां किसी लोगों ने एक लड़की के साथ देख लिया था तो युवक भागने लगा।
जिसके बाद लोगों ने दोनों को खदेड़ना शुरू कर दिया। मोटरसाइकिल से भाग रहे हो दो युवक राहुल और मोहित ग्रामीण के हत्थे चढ़ गया, फिर दोनों युवक को पेड़ में बांध कर लाठी डंडी से पिटाई कर जख्मी कर दिया। हालाकी ये भी बताया जा रहा है कि एक अन्य युवक भागने में सफल रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।
घटना की सूचना मिलते हैं वीरपुर थाने की पुलिस पहुंचकर दोनों घायल यूवक को बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक युवक मोहित कुमार की मौत हो गया वहीं दूसरे की युवक राहुल कुमार का स्थिति गंभीर बना हुई है । जिसका इलाज बेगूसराय शहर के लिए निजी अस्पताल में चल रहा है। वीरपुर थाने की पुलिस ने हत्या मामले में सरपंच सहित आधे दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि दोनों युवक को प्रेम प्रसंग में पिटाई की गई है लेकिन बकरी चोरी का आरोप लगाकर युवक का पिटाई की बात कही गई है। एसपी मनीष ने भी बताया है कि दो व्यक्ति गांव से बकरी चोरी करने का प्रयास कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया हालांकि प्रेम प्रसंग से जुड़े सवाल पर एसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।