जमुई में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2100 घनफीट अवैध बालू जब्त 6 हजार मासिक की स्टाइपेंड चाहते हैं बिहार के युवा तो अभी करें अप्लाई, नीतीश सरकार ने दिया बड़ा मौका पटना में विवाहिता की संदिग्ध मौत, वकील दामाद पर ससुर ने लगाया हत्या का आरोप, कहा..7 धुर जमीन के लिए बना रहा था दबाव BIT मेसरा पटना कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन, NSMCH बिहटा के सहयोग से 110 यूनिट रक्त संग्रह सीतामढ़ी में पोते की हत्या का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं दादी, शोक में तोड़ा दम अयोध्या राम मंदिर परिसर में नमाज़ पढ़ने की कोशिश, पकड़ा गया कश्मीरी, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप प्रेमी से मिलने के लिए मां-बाप के खाने में मिलाती थी नींद की गोली, एक रात पकड़ी गई साजिश पटना के फुलवारीशरीफ में कुत्तों का आतंक, एक ही दिन में 39 लोगों को काटा, इलाके में दहशत का माहौल गोपालगंज में खेत से मिला 20 साल के युवक का शव, हत्या की आशंका, गांव में तनाव का माहौल रिटायर्ड दारोगा को साइबर ठगों ने बनाया शिकार, डिजिटल अरेस्ट के बहाने 58 लाख की ठगी
11-Apr-2021 07:26 AM
PATNA : बिहार में 20 अप्रैल से गेहूं खरीद का काम शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार 20 अप्रैल से 15 जुलाई तक गेहूं की खरीद करेगी। किसानों को 1975 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं का भुगतान किया जाएगा। बिहार में पहली बार सरकारी समर्थन मूल्य पर चना और मसूर की खरीदारी भी होगी। जो एक महीने तक के चलेगी। चना और मसूर का समर्थन मूल्य 5100 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है।
राज्य के सहकारिता सचिव वंदना प्रेयसी के मुताबिक कृषि विभाग के पोर्टल से निबंधित किसानों से गेहूं खरीद के लिए 6400 पैक्सो और व्यापार मंडलों को निर्देश दे दिया गया है। राज्य खाद्य निगम को नोडल एजेंसी बनाया गया है। 2 लाख मीट्रिक टन चना और 3.25 लाख मीट्रिक टन मसूर की दाल खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को 48 घंटे के अंदर डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
विभाग में गैर रैयतों के लिए फसल बेचने की सीमा 50 क्विंटल रखी है। इसके लिए उन्हें किसान सलाहकार की अनुशंसा लेनी होगी। खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए विभाग ने पैक्सों को सख्त हिदायत दी है। सरकार ने कहा है कि पैक्स किसी भी कीमत पर किसानों का बकाया नहीं रखेंगे। खरीद प्रक्रिया में व्यापारी और बिचौलियों को शामिल नहीं किया जाएगा। किसान अपनी पंचायत की एजेंसियों से ही फसल बेच पाएंगे।