ब्रेकिंग न्यूज़

SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड

बिहार में 10 महीने में पकडी गयी 39 लाख लीटर शराब, सोंचिये कितना करोड़ लीटर दारू खप गयी होगी, सारे अपराध से ज्यादा गिरफ्तारी

बिहार में 10 महीने में पकडी गयी 39 लाख लीटर शराब, सोंचिये कितना करोड़ लीटर दारू खप गयी होगी, सारे अपराध से ज्यादा गिरफ्तारी

12-Nov-2021 09:39 PM

PATNA: बिहार में जहरीली शराब से लाशों का अंबार लगने के बाद सुशासन की पुलिस ने अपनी सफाई पेश की है. लेकिन पुलिस की यही सफाई सरकार की पोल खोलने वाली है. पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में पिछले दस महीने में लगभग लाख लीटर शराब बरामद हुई है. ये सोंचने की बात है कि कितनी शराब खपा दी गयी होगी. ये हाल तब है जब बिहार की पुलिस ने हत्या, रेप, लूट से लेकर दूसरे तमाम अपराध से ज्यादा गिरफ्तारी शराब पीने पर की है. 

शराबबंदी की पोल खुली

बिहार में जहरीली शराब से कई जिलों में लाशें बिछने से सरकार की हो रही फजीहत को रोकने के लिए शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय सामने आया. पुलिस मुख्यालय ने शराब पर बैठक की फिर मीडिया को बुलवाया और फिर सफाई देने में अच्छा खासा समय दिया. बिहार पुलिस मुख्यालय ने हर जिले में शराब को लेकर पुलिस की बहादुरी का पूरा लेखा जोखा पेश किया. इस साल पहली जनवरी से 31 अक्टूबर तक शराब के लिए पुलिस ने क्या क्या किया इसकी पूरी जानकारी दी गयी. 


करीब 39 लाख लीटर शराब पकड़ी

राज्य पुलिस मुख्यालय ने बताया कि बिहार में पिछले 10 महीनों में 38 लाख 72 हजार 645 लीटर शराबद बरामद औऱ जब्त किया गया. इसमें ज्यादातर विदेशी शराब है, जो दूसरे राज्यों से बिहार पहुंच रही है. पुलिस ने इस साल अक्टूबर तक 25 लाख 79 हजार 415 लीटर विदेशी शराब और 12 लाख 93 हजार 229 लीटर देशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने कई शराब भट्ठी भी तोड़ी और वहां बन रही शराब को नष्ट किया. उसका आंकडा इसमें शामिल नहीं है. अगर उसका भी लेखा-जोखा होता तो फिर शराब की बरामदगी का आंकड़ा कहां पहुंचता इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.

सारे जघन्य अपराध से ज्यादा गिरफ्तारी शराब में

बिहार पुलिस ने शराब रोकने के लिए छापेमारी औऱ गिरफ्तारी की भी जानकारी दी. पुलिस मुख्यालय के ही आंकड़े बता रहे हैं कि हत्या, लूट, रेप जैसे तमाम जघन्य अपराध से ज्यादा छापेमारी और गिरफ्तारी शराब के लिए हुई. बिहार पुलिस मुख्यालय के आंकड़े के मुताबिक इस साल जनवरी से अक्टूबर माह तक शराबबंदी कानून के तहत अन्तर्गत पूरे राज्य में कुल 49900 मामले दर्ज किये गये. शराब के मामलों में कुल 62 हजार 140 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. हम आपको बता दें कि नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के मुताबिक बिहार पुलिस ने एक साल में कुल 1 लाख 14 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की थी. अंदाजा लगाइये कि दूसरे अपराध में शामिल लोगों की कितनी गिरफ्तारी हुई होगी जब सिर्फ दस महीने में शराब के लिए 62 हजार से ज्यादा लोग गिरफ्तार किये गये. पुलिस ने शराब पीने, बेचने औऱ बनाने वालों के 12 हजार 200 वाहनों को भी जब्त किया है.


पटना में सबसे ज्यादा गिरफ्तारी, वैशाली में बरामदगी

बिहार पुलिस मुख्यालय के मुताबिक शराब कानून के तहत सबसे ज्यादा गिरफ्तारी पटना में हुई लेकिन सबसे ज्यादा बरामदगी वैशाली जिले में हुई. शराब के मामलों में टॉप 5 जिलों की लिस्ट आज जारी की गयी. शराब बरामदगी के मामले में सबसे आगे वैशाली जिला रहा जहां कुल 4 लाख 56 हजार 359 लीटर शराब बरामद किये गये. बरामदगी के मामले में दूसरे स्थान पर पटना, मुजफ्फरपुर तीसरा, औरंगाबाद चौथे नंबर पर और मधुबनी पांचवे पोजिशन पर है.  है. 

हालांकि गिरफ्तारी में पटना सबसे आगे रहा. पटना जिले में शराबबंदी कानून के तहत सबसे ज्यादा 6855 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी में सारण जिले का स्थान दूसरा है. मोतीहारी नंबर तीन, नवादा नंबर और पांचवें नंबर पर मुजफ्फरपुर है.