ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में वाहन चालकों को बड़ी राहत, गलत चालान कटने पर अब नहीं लगाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर; घर बैठे होगा काम Bihar News: बिहार में वाहन चालकों को बड़ी राहत, गलत चालान कटने पर अब नहीं लगाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर; घर बैठे होगा काम आर्थिक अपराध इकाई की ताबड़तोड़ छापेमारी: बैंक कर्मी भवेश कुमार सिंह पर आय से संपत्ति का आरोप Vijay Kumar Sinha : "हम भौकाल नहीं बनाते, सीधे एक्शन लेते हैं: विजय सिन्हा बोले—अब प्रखंड अधिकारियों से बहस नहीं करें, हर हफ्ते मैं खुद सुनूंगा शिकायत" झूठे मुकदमों पर सख्त कानून बनाने की मांग: BJP सांसद रवि किशन ने संसद में उठाई बेगुनाहों की आवाज Bihar Magahi Event : बिहार में पहली बार आयोजित होगा ‘मगही शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता’, विजेताओं के लिए आकर्षक इनाम Bihar Teacher News: बिहार के 73 हजार शिक्षकों को बड़ा झटका, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शिक्षा विभाग को लिखा पत्र; जानिए.. Bihar Teacher News: बिहार के 73 हजार शिक्षकों को बड़ा झटका, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शिक्षा विभाग को लिखा पत्र; जानिए.. Bihar education news : बिहार में अब शाम को होगी ऑनलाइन स्मार्ट क्लास, केजीबीवी के हॉस्टलों में छात्राओं के लिए शुरू हुई खास डिजिटल व्यवस्था Rashtriya Lok Morcha : RLM के विधायक ने उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ खोला मोर्चा,कहा - नेतृत्व की नीयत धुंधली हो जाए तो ...

नीतीश राज में जेल से धंधा कर रहे शराब माफिया, मामले का खुलासा होते ही प्रशासन की उड़ी नींद

नीतीश राज में जेल से धंधा कर रहे शराब माफिया, मामले का खुलासा होते ही प्रशासन की उड़ी नींद

27-Jan-2021 06:04 PM

MUZAFFARPUR : बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए लगभग 5 साल का समय बीत गया है. लेकिन इसके बावजूद भी राज्य के कई जिलों में धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है. सूबे में एक ऐसे मामले का खुलासा हुआ है, जिससे नीतीश सरकार की नींद उड़ गई है. राज्य के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. दरअसल मुजफ्फरपुर जिले में जेल से शराब का सिंडिकेट चलाने का मामला सामने आया है. 


दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के कांटी पुलिस ने जेल में बंद कुख्यात अपराधी पर जेल से ही शराब का सिंडिकेट चलाने की प्राथमिकी दर्ज की है. कांटी थाने की पुलिस ने जेल में मोबाइल से शराब का सिंडिकेट चलाने का दावा किया है. शराब बिक्री को लेकर पुलिस ने जेल प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है. पुलिस की ओर से थाने में जो एफआईआर दर्ज की गई है. उसके मुताबिक पुलिसवालों की ओर से ये बात लिखी गई है कि जेल में बंद अपराधियों की बाहर के माफियाओं से मोबाइल पर बात होती थी. कांटी थानेदार कुंदन कुमार ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है. साथ ही सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात शराब माफिया कथैया थाना के असवारी बरंगरिया के उमेश राय और अन्य को आरोपित भी किया है. जिला प्रशासन और जेल के दावों पर सवाल उठाये हैं. 


यह मामला सामने आते ही जेल प्रशासन की भी नींद उड़ गई है. जेल आईजी मिथिलेश कुमार ने बताया कि कांटी थाने में दर्ज बंदी उमेश राय के खिलाफ एफआईआर की सक्षम प्राधिकारी से जांच करायी जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस एफआईआर की तथ्यों की जांच कारा प्रशासन कराएगी.  इसमें अगर कोई कारा पदाधिकारी की संलिप्तता सामने आएगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.


जेल अधीक्षक ने कहा है कि इसके लिए कांटी पुलिस को सबूत देना होगा. आईजी और एसएसपी ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है.  दोनों अधिकारियों ने मामले को बेहद संवेदनशील बताते हुए जांच की बात कही है. इधर, जेल अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कांटी पुलिस की एफआईआर की सत्यता की जांच करायी जाएगी. उनसे सबूत मांगे जाएंगे. एफआईआर सही होने पर बंदी और पदाधिकारी दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.  


उधर कांटी थानेदार ने अपने बयान में दावा किया है कि कांटी थाना क्षेत्र के बकटपुर निवासी धंधेबाज कमलेश ठाकुर से उमेश राय ने फोन पर बातचीत की. उसे स्प्रिट की खेप की जानकारी दी. इस दौरान उमेश ने कमलेश को बताया कि बकटपुर के ही दिनेश्वर राय, राकेश कुमार और कथैया थाना क्षेत्र के असवारी बंजरिया निवासी पप्पू राय ने गिट्टी लोड ट्रक में शराब निर्माण के लिए स्प्रिट छिपाकर मंगवाया है. उसे ठिकाना लगाकर माल की ढ़ुलाई करनी है. इस एफआईआर के बाद से कारा प्रशासन में खलबली मची हुई है.