Bihar News: बिहार में इस ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के काम में आई तेजी, जारी हुआ DM का निर्देश voter list Bihar : बिहार विधान परिषद आठ क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया समाप्त, अंतिम सूची 30 दिसंबर Bihar Jobs: बिहार में यहां रोजगार मेला का आयोजन, 12वीं पास हैं तो जरूर करें आवेदन Bihar Survey Ameen Training : बेरोजगार युवाओं के लिए जरूरी खबर, इस प्रशिक्षण के बाद मिल सकता है जॉब; युवाओं के लिए निबंधन शुरू Sarkari Naukri: खेल में है रूचि तो मिल रहा सरकारी नौकरी पाने का मौका, वेतन ₹1,42,000 तक Indigo Crisis : पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो संकट कब तक रहेगा जारी? निदेशक का बड़ा अपडेट, यात्रियों में हड़कंप School Timing Change : पटना में बढ़ती ठंड का असर: डीएम ने बदला स्कूलों का समय, 11 से 18 दिसंबर तक लागू रहेगा आदेश Bihar Coaching Policy : बिहार में नए साल से लागू होगी नई कोचिंग नीति, शिक्षा विभाग ने तेज की तैयारी; सरकारी टीचर कोचिंग में नहीं पढ़ाएंगे Bihar weather alert : बिहार में ठंड ने पकड़ी रफ्तार, घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित; मौसम विभाग ने जारी की शीतलहर चेतावनी Paper Leak Case: पटना से पकड़े गए परीक्षा माफिया संजय कुमार प्रभात पर शिकंजा, रिमांड पर लेगी EOU
24-Dec-2020 02:02 PM
PATNA : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. यूं कहें तो अपराधियों ने राज्य में सुशासन की पोल खोल कर रख दी है. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार एक महीने में 4 बार पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग कर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था चरमराई हुई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बढ़ते अपराध को लेकर सरकार के ऊपर निशाना साधा है. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर दी है.
बिहार सरकार के आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक इस साल अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया है. जनवरी महीने से लेकर सितंबर महीने तक कुल 2406 हत्याएं हो चुकी हैं. यानी कि औसतन हर रोज 9 लोगों का मर्डर बिहार में हो रहा है. ये आंकड़ा बिहार चुनाव से पहले का है. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान या चुनाव के बाद न जानें कितने लोगों की जान चली गई, जिसका डाटा सरकार ने अभी तक नहीं दिया है.
बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार के ऊपर हमला बोला है. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है. उन्होंने ट्वीट कर लिया है कि "सुपौल में 13 साल के बच्चे का मर्डर, खगड़िया में एक व्यक्ति की हत्या, आरा में राजद नेता की गोली मार हत्या, भभुआ में हत्या, कैमूर में दुष्कर्म और कहलगाँव में बलात्कार हुआ है. प्रतिदिन हो रही सैकड़ों हत्याएँ, लूट, अपहरण, बलात्कार ही भाजपा नीत सरकार की मुख्य उपलब्धियां हैं. गृहमंत्री इस्तीफ़ा दें."
बिहार पुलिस की ओर से पेश किये गए आंकड़े की बात करें तो राज्य में 9 महीने के भीतर 22600 से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. इसके अलावा 1300 से ज्यादा लूट और 170 से ज्यादा डकैती की घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया. हत्या, लूट, बलात्कार और डकैती के अलावा राज्य में 5700 से अधिक अपहरण की भी घटनाएं सामने आईं.
सुपौल में 13 साल के बच्चे का मर्डर
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 24, 2020
खगड़िया में एक व्यक्ति की हत्या
आरा में राजद नेता की गोली मार हत्या
भभुआ में हत्या
कैमूर में दुष्कर्म
कहलगाँव में बलात्कार
प्रतिदिन हो रही सैकड़ों हत्याएँ, लूट, अपहरण, बलात्कार ही भाजपा नीत सरकार की मुख्य उपलब्धियाँ है। गृहमंत्री इस्तीफ़ा दें।
बिहार में जनवरी में 220, फ़रवरी में 218, मार्च में 259, अप्रैल में 177, मई में 312, जून में 311, जुलाई में 316, अगस्त में 319 और सितंबर में 274 हत्याएं हुईं. इस खबर में नीचे दी हुई इस लिस्ट में आप देखिये कि आखिरकार बिहार के किस जिले में 9 महीने में कितनी हत्याएं हुईं.


