Bihar Election 2025: चुनावी सभा में गरजे सीएम नीतीश कुमार, लालू फैमिली और महागठबंधन पर खूब बोले Bihar Election 2025: चुनावी सभा में गरजे सीएम नीतीश कुमार, लालू फैमिली और महागठबंधन पर खूब बोले BIHAR ELECTION : अमित शाह के बिहार आने से पहले BJP के बागियों ने चुनाव से वापस लिया अपना नाम, कांग्रेस-राजद और VIP में भी गतिरोध खत्म करने की शुरुआत Bihar Assembly Election 2025 : भाजपा के आरोप से घबराए तेजस्वी ! इमेज कीलिंग या डेमेज कंट्रोल,आखिर क्यों करनी पड़ी भरी सभा में इस तरह का एलान; जानिए क्या है पूरा प्लान Bihar Election 2025: बिहार पहुंचीं यूपी की MLA केतकी सिंह ने मंच से फेंका ‘पाग’, मिथिला के गौरव के अपमान पर गरमाई सियासत Bihar Election 2025: बिहार पहुंचीं यूपी की MLA केतकी सिंह ने मंच से फेंका ‘पाग’, मिथिला के गौरव के अपमान पर गरमाई सियासत BIHAR NEWS : जीविका दीदियों का क्लाउड किचन बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल, CM नीतीश कुमार ने कहा - 3 करोड़ रुपए का हो रहा सलाना टर्नओवर PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बिहार दौरा कल, कर्पूरीग्राम से करेंगे चुनाव अभियान का आगाज; तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे NDA के बड़े नेता Delhi Airport : छठ से पहले दिल्ली-पटना स्पाइसजेट फ्लाइट में तकनीकी खराबी, पायलट की सूझबूझ से सैकड़ों यात्रियों की जान बची पटना के बिल्डर Makan Planners and Developers पर 50 लाख का जुर्माना, RERA ने फ्लैट के निबंधन पर रोक लगाया, ED को भेजी गई रिपोर्ट
24-Dec-2020 02:02 PM
PATNA : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. यूं कहें तो अपराधियों ने राज्य में सुशासन की पोल खोल कर रख दी है. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार एक महीने में 4 बार पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग कर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था चरमराई हुई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बढ़ते अपराध को लेकर सरकार के ऊपर निशाना साधा है. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर दी है.
बिहार सरकार के आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक इस साल अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया है. जनवरी महीने से लेकर सितंबर महीने तक कुल 2406 हत्याएं हो चुकी हैं. यानी कि औसतन हर रोज 9 लोगों का मर्डर बिहार में हो रहा है. ये आंकड़ा बिहार चुनाव से पहले का है. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान या चुनाव के बाद न जानें कितने लोगों की जान चली गई, जिसका डाटा सरकार ने अभी तक नहीं दिया है.
बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार के ऊपर हमला बोला है. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है. उन्होंने ट्वीट कर लिया है कि "सुपौल में 13 साल के बच्चे का मर्डर, खगड़िया में एक व्यक्ति की हत्या, आरा में राजद नेता की गोली मार हत्या, भभुआ में हत्या, कैमूर में दुष्कर्म और कहलगाँव में बलात्कार हुआ है. प्रतिदिन हो रही सैकड़ों हत्याएँ, लूट, अपहरण, बलात्कार ही भाजपा नीत सरकार की मुख्य उपलब्धियां हैं. गृहमंत्री इस्तीफ़ा दें."
बिहार पुलिस की ओर से पेश किये गए आंकड़े की बात करें तो राज्य में 9 महीने के भीतर 22600 से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. इसके अलावा 1300 से ज्यादा लूट और 170 से ज्यादा डकैती की घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया. हत्या, लूट, बलात्कार और डकैती के अलावा राज्य में 5700 से अधिक अपहरण की भी घटनाएं सामने आईं.
सुपौल में 13 साल के बच्चे का मर्डर
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 24, 2020
खगड़िया में एक व्यक्ति की हत्या
आरा में राजद नेता की गोली मार हत्या
भभुआ में हत्या
कैमूर में दुष्कर्म
कहलगाँव में बलात्कार
प्रतिदिन हो रही सैकड़ों हत्याएँ, लूट, अपहरण, बलात्कार ही भाजपा नीत सरकार की मुख्य उपलब्धियाँ है। गृहमंत्री इस्तीफ़ा दें।
बिहार में जनवरी में 220, फ़रवरी में 218, मार्च में 259, अप्रैल में 177, मई में 312, जून में 311, जुलाई में 316, अगस्त में 319 और सितंबर में 274 हत्याएं हुईं. इस खबर में नीचे दी हुई इस लिस्ट में आप देखिये कि आखिरकार बिहार के किस जिले में 9 महीने में कितनी हत्याएं हुईं.