Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा BIHAR: अवैध बालू खनन पर पटना पुलिस का शिकंजा, हथियार के साथ आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार छपरा में महावीरी अखाड़ा के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा, आस्था के नाम पर परोसी गई अश्लीलता Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा Bihar News: बिहार में PMGSY के तहत सड़क को मंजूरी, 23 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार Bihar News: बिहार में PMGSY के तहत सड़क को मंजूरी, 23 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से योजनाओं का ऐलान कर रहे मुख्यमंत्री’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से योजनाओं का ऐलान कर रहे मुख्यमंत्री’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला
09-May-2020 05:40 PM
PATNA : बिहार में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है. लेकिन दूसरी ओर एक बड़ी राहत की खबर ये है कि बहुत तेजी से यहां लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं. स्वास्थ विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में अब तक 318 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिससे लोगों के चेहरे पर ख़ुशी का भाव झलक रहा है. बिहार के मरीज अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना से लड़ने में ज्यादा सक्षम हैं. वह तेजी से ठीक हो रहे हैं.
बिहार में एक दूसरा मरीज हो रहा स्वस्थ
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक 318 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. इस आंकड़ें को एनालिसिस करने पर फर्स्ट बिहार की टीम ने पाया कि राज्य में 54.35 प्रतिशत लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं. इस हिसाब से अगर देखा जाये तो बिहार के अंदर हर एक दूसरा मरीज स्वस्थ हो रहा है. जबकि देश में हालत काफी अच्छे नहीं हैं. भारत में स्वस्थ होव वाले मरीज 29.91 प्रतिशत हैं. यानी कि राष्ट्रीय स्तर पर हर एक तीसरा कोरोना मरीज ठीक हो रहा है. भारत में अब तक 17846 लोग ठीक हो चुके हैं. जिसमें पिछले 24 घंटे के अंदर 2607 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
बिहार में इस महीने 3 मौत
कोरोना संक्रमण को लेकर मौत के मामले में बिहार का आंकड़ा इस महीने बिलकुल भी ठीक नहीं रहा है. मई महीने के पहले ही हफ्ते में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. मोतिहारी, सीतामढ़ी और सासाराम के रहने वाले तीन मरीज की मौत इसी महीने हुई है. जबकि इससे पहले मार्च में एक और अप्रैल में एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है. जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5 हो गया है. जो कि बिहार में अब तक के पॉजिटिव केस का 0.84 प्रतिशत है. भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 95 लोगों की जान गई है. जिसके कारण मरने वालों का आंकड़ा 1981 हो गया है. यह कुल मरीजों की तुलना में 3.32 % है.
बिहार में 45% केस एक्टिव
बिहार में अब तक 569 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 318 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जबकि 5 लोगों की मौत हुई है. लिहाजा अभी भी बिहार में 266 केस एक्टिव हैं. इस हिसाब से बिहार में अभी भी 45.33 प्रतिशत केस एक्टिव हैं. भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 59662 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें 39834 एक्टिव केस शामिल हैं. यानी कि भारत में अभी भी 66.76 प्रतिशत केस एक्टिव हैं.
बिहार में ठीक होने वाले 318 मरीजों की लिस्ट -
अरवल - 02
औरंगाबाद - 08
बेगूसराय - 08
भागलपुर - 03
भोजपुर - 10
बक्सर - 54
गया - 06
गोपालगंज - 17
जहानाबाद - 01
कैमूर - 25
लखीसराय - 02
मधेपुरा - 02
मुंगेर - 43
नालंदा - 35
नवादा - 03
पटना - 21
रोहतास - 40
सारण - 06
सीतामढ़ी - 01
सीवान - 26
वैशाली - 02