Bihar Crime News: युवक का गला रेत सुनसान इलाके में फेंका, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस Congress Turkey boycott video: तुर्की पर बहिष्कार के सवाल से कतराए कांग्रेस प्रवक्ता, वीडियो वायरल; बीजेपी ने बताया राष्ट्रविरोधी रवैया Bihar News: "जब रक्षक ही बन जाए भक्षक", पूर्णिया में दारोगा और सिपाहियों ने शख्स को लूटा, अब हुई गिरफ्तारी Bihar crime News: नौबतपुर में अपने गाँव के दालान में बैठा था प्रशांत, अचानक पहुंची Thar… और गोलियों से छलनी कर डाला! Tej Pratap Yadav: मालदीव जाने से पहले कोर्ट ने तेज प्रताप यादव से मोबाइल नंबर क्यों मांगा? जानिए क्या है पूरा मामला! Mithila Haat Bihar: मिथिला हाट की तर्ज पर अब बिहार के इन जिलों में भी हाट का निर्माण, सुविधाएं जान रह जाएंगे हैरान Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप को मिली मालदीव यात्रा की मंजूरी... कोर्ट ने क्यों कहा - मोबाइल नंबर भी दें Bihar weather update: बिहार में 23 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, रोहतास सबसे गर्म; 7 जिलों में बारिश की संभावना, 16 मई तक रहेगा ‘हॉट डे’ Lucknow Bus Fire Accident: बिहार से दिल्ली जा रही बस में भीषण आग, 5 यात्री जिंदा जले, ड्राइवर-कंडक्टर भागे Bihar Librarian Recruitment: राज्य में 6500 पुस्तकालयाध्यक्षों की भर्ती, जानें वेतनमान और परीक्षा विवरण
23-Mar-2023 07:13 PM
By VISHWAJIT ANAND
PATNA: देश के कई राज्यों में जहां मुफ्त में बिजली देने की बात की जा रही है, वहीं बिहार में बिजली की दर में भारी इजाफा कर दिया गया है। बिहार में बिजली की दर लगभग दो रूपये प्रति यूनिट बढ़ा दी गयी है। फिक्स चार्ज भी बढ़ा दिया गया है। यानि उपभोक्ताओं को और अधिक पैसे चुकाने होंगे। फिक्स चार्ज को दोगुना कर दिया गया है। इस बीच सरकार ने कहा है कि वह बढ़े हुए बिजली दर पर उपभोक्ताओं को राहत देने पर विचार करेगी।
बिहार बिजली नियामक बोर्ड ने आज बिजली दर बढाने का एलान किया। उसने बिजली दर में 24.1 परसेंट वृद्धि का एलान किया है। इसका नतीजा ये होगा कि अगर आप 100 यूनिट तक भी बिजली की खपत करते हैं तो हर महीने लगभग दो सौ रूपये ज्यादा देने होंगे। बढ़े हुए बिजली दर के मुताबिक जिन घरों में 100 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च होती है उन्हें प्रति यूनिट दो रूपये से ज्यादा का बोझ पड़ेगा। हालांकि बिजली कंपनी ने बिजली की दरों में 40 परसेंट वृद्धि का प्रस्ताव रखा था लेकिन विद्युत नियामक बोर्ड ने 24.1 परसेंट वृद्धि की अनुमति दी है. एक अप्रैल 2023 से नयी दरें लागू हो जायेंगी जो मार्च 2024 तक लागू होंगी।
समझिये कितना बढ़ गया आपका बिजली बिल
ग्रामीण इलाकों में घरेलू कनेक्शन पहले 100 यूनिट तक बिजली खपत पर प्रति यूनिट 6 रूपये 40 पैसा लगता था. वहीं फिक्स चार्ज 20 रूपया प्रति महीना था। नये दर के मुताबिक 50 यूनिट की खपत पर 7 रूपये 57 पैसे प्रति यूनिट चार्ज होगा. 50 यूनिट से ज्यादा पर 8 रूपये 11 प्रति यूनिट चार्ज होगा. इसके साथ ही 40 रूपये फिक्स चार्ज देना होगा। सरकार इसमें सब्सिडी के 183 रूपये पहले से दे रही है. यानि अगर किसी ने 100 यूनिट बिजली खपत की तो उसे लगभग 1 रूपये 91 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा देने होंगे।
शहरी इलाकों में घरेलू कनेक्शन
पहले 100 यूनिट तक बिजली खपत पर लगते थे 6 रूपये 10 पैसे प्रति यूनिट और फिक्स चार्ज के 40 रूपये प्रति किलो वाट नयी दर के मुताबिक 50 यूनिट खपत तक 7 रूपये 57 पैसे प्रति यूनिट लगेंगे। 50 यूनिट से ज्यादा खर्च करने पर 8 रूपये 11 पैसे प्रति यूनिट चार्ज किया जायेगा। वहीं फिक्स चार्ज को 40 रूपये से बढ़ाकर 80 रूपया प्रति किलो वाट कर दिया गया है। सरकार पहले से इस पर 183 रूपये का सब्सिडी दे रही थी। यानि अगर आप 100 यूनिट बिजली खपत करते हैं तो पहले की तुलना में 251 रूपये ज्यादा बिजली बिल देना होगा।
ग्रामीण इलाकों में व्यवसायिक कनेक्शन
ग्रामीण इलाकों में व्यवसायिक कनेक्शन पर अब 100 यूनिट तक प्रति यूनिट 7 रूपये 94 पैसे चार्ज किया जायेगा. 100 यूनिट से ज्यादा खपत पर 8 रूपये 36 पैसा की दर लागू होगी. वहीं फिक्स चार्ज के तौर पर 60 रूपये प्रति किलोवाट देना होगा. इस श्रेणी के बिजली उपभोक्ता को भी 2 रूपये से ज्यादा प्रति यूनिट की मार पड़ेगी।
शहरी इलाके में व्यवयासिक कनेक्शन
शहरी क्षेत्र में व्यवसायिक कनेक्शन पर 100 यूनिट की खपत तक 7 रूपये 88 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिल आयेगा। 100 यूनिट से ज्यादा खपत पर 9 रूपये 8 पैसे का दर लागू होगा। वहीं फिक्स चार्ज को डबल करते हुए 300 रूपये प्रति किलोवाट कर दिया गया है। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली किसानों को सिंचाई के लिए दी जाने वाली बिजली की दर भी बढायी गयी है। उन्हें 6 रूपये 89 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिल भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, मोटर की क्षमता पर फिक्स चार्ज लगेगा. उन्हें 100 प्रति एचपी का फिक्स चार्ज हर महीने देना होगा।