मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
05-Apr-2024 09:25 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार में लगातार बढ़ती जा रही गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार एक्शन में आयी है. बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने सारे महकमों के लिए एडवायजरी जारी कर दी है. सारे विभागों के बड़े अधिकारियों को इस एडवायजरी पर अमल करने की हिदायत दी गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग ने स्कूलों को लेकर सबसे ज्यादा चिंता जताते हुए कई निर्देश दिये हैं. लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि मुख्यमंत्री तक की बात नहीं मानने वाले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इसे मानेंगे.
स्कूल की टाइमिंग बदले या छुट्टी घोषित करें
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से शिक्षा विभाग को भेजे गये एडवायजरी में स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने का उपाय करने को कहा गया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए ये जरूरी है कि स्कूल या तो सुबह की पाली में चले नहीं तो गर्मी की छुट्टी को निर्धारित समय से पहले घोषित कर दी जाए. अगर जरूरी हो तो गर्मी की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद भी किया जा सकता है.
केके पाठक से फिर टकराव की नौबत
आपदा प्रबंधन विभाग ने सारे जिलाधिकारियों को स्कूलों की टाइमिंग और छुट्टी के संबंध में फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है. इस आदेश से एक बार फिर केके पाठक से टकराव की नौबत आ सकती है. बता दें कि भीषण सर्दी में जब जिलाधिकारियों ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया था तो केके पाठक ने उसे अवैध करार दिया था. केके पाठक ने लंबा चौड़ा पत्र लिख कर कहा था कि जिलाधिकारी स्कूल बंद नहीं करा सकते औऱ स्कूलों को बंद करने के फैसले से पहले हर हाल में शिक्षा विभाग की अनुमति ली जाये. अब आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि स्कूल बंद करने या उनकी टाइमिंग तय करने का फैसला जिलाधिकारी लें. ऐसे में फिर से टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. वैसे, आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी स्कूलों और परीक्षा केंद्रों पर पेयजल के साथ साथ ओआरएस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.
अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार रहे
बिहार में लगातार बढ़ती जा रही गर्मी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को खास तौर पर तैयार रहने को कहा है. गर्मी और लू से पीड़ित व्यक्तियों के इलाज के लिए जरूरत के हिसाब से अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था करने को कहा गया है. जहां गर्मी का प्रकोप ज्यादा हो वहां स्टैटिक और चलंत चिकित्सा दल की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल और मेडिकल कालेजों को विशेष व्यवस्था के साथ तैयार रहने को कहा है.
पेयजल का इंतजाम हो
आपदा प्रबंधन विभाग ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्थानीय निकायों को कहा है कि वे अपने स्तर से प्याऊ की व्यवस्था करें. यहां लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी का इंतजाम हो. नगर निकायों और पंचायतों को कहा गया है कि वे अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत खराब चापाकलों की मरम्मत युद्धस्तर पर कराएं.
भूगर्भ जल स्तर की समीक्षा हो
आपदा प्रबंधन विभाग ने पीएचईडी कहा है कि वह भूगर्भ जलस्तर की लगातार समीक्षा करते रहे. इसकी लगातार निगरानी होती रहे.
मजदूरों की कार्य अवधि बदली
आपदा प्रबंधन विभाग ने भीषण गर्मी और लू के दौरान मजदूरों की कार्य अवधि में बदलाव करने को कहा है. मजदूरों से सुबह छह बजे से 11 बजे और अपराह्न 3.30 बजे से 6.30 बजे तक काम कराने को कहा गया है.
सार्वजनिक परिवहन की संख्या कम हो
आपदा प्रबंधन विभाग ने परिवहन विभाग को कहा है कि लू की वजह से जहां तक संभव हो वाहनों के परिचालन को कम किया जाए. दिन के 11 बजे से साढ़े तीन बजे दिन तक सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियों के परिचालन को नियंत्रित किया जा सकता है.