1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Dec 2025 08:10:45 PM IST
अतिक्रमण हटाओ अभियान - फ़ोटो REPORTER
GOPALGANJ: गोपालगंज में कई दिनों से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज मीरगंज शहर के सड़कों पर बुलडोजर से अवैध कब्जों को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि मीरगंज शहर की मुख्य सड़कों, बाजार क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अवैध अतिक्रमण की वजह से सिवान,गोपालगंज आने जाने वाली गाड़ियों की घंटो लंबी जाम लगा जाती है। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक जाम की लगातार बढ़ती समस्या पर लगाम लगाने को लेकर प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है।
आज मीरगंज में दुकानों के आगे किए गए अवैध निर्माण, ठेले, खोमचे और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को हटाकर मार्ग को पूरी तरह साफ कराया गया। हथुआ एसडिपियो आनंद मोहन गुप्ता ने लोगो से अपील किया है कि जो लोग सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किये है ।स्वेच्छा से अतिक्रमण मुक्त कर दे।अन्यथा प्रशासन के द्वारा खाली कराने पर उनलोगों जुर्माना देना पड़ सकता है।