BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 5,401अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सफल उम्मीदवारों का साक्षात्कार जल्द आयोजित किया जाएगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Dec 2025 07:18:42 PM IST

bihar

- फ़ोटो social media

PATNA: पटना से बड़ी खबर आ रही है, जो बिहार लोक सेवा आयोग से जुड़ी हुई है। BPSC ने 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें 5401 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। अब सफल हुए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। 


जिसका आयोजन बहुत जल्द किया जाएगा। मेंस का रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपना-अपना रिजल्ट चेक करने में लगे हैं। जो सफल हुए हैं उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है।


 बता दें कि कुल 2035 पदों के लिए 25 से 20 अप्रैल 2025 को मुख्य (लिखित) परीक्षा पटना स्थित 32 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जिसमें 20,034 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। मेंस का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। जिसमें 5 हजार 401 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। 


अब सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होना पड़ेगा। इंटरव्यू के बाद अंतिम रिजल्ट का प्रकाश किया जाएगा। इंटरव्यू 120 अंकों का होगा। मेंस के 900 और इंटरव्यू के 120 अंकों को मिलाकर कुल 1020 अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in/ पर जाकर मेंस का रिजल्ट देख सकते हैं।