ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: एक गलती और कई दुकानें राख में तब्दील, लाखों की संपत्ति स्वाहा, कहीं आप भी तो नहीं करते यह भूल? मुंगेर में 5 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाते 3 कारीगर गिरफ्तार Bihar Crime: शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर गिरफ्तार Bihar News: NH पर बालू लदे ट्रक में लगी भीषण आग, खबर मिलते ही मालिक को आया हार्ट अटैक Cricket News: “IPL में ये लोग छुट्टियाँ मनाने आते हैं”, कामचोर खिलाड़ियों पर बरसे सहवाग, बयान के बाद समर्थन में आए फैंस PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज बिहार में 2800 आयुष चिकित्सकों की होगी शीघ्र बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला?

बिहार में बढ़ते अपराध पर JAP ने जताई चिंता, कहा- स्मार्ट पुलिसिंग से बदलेंगे हालात

बिहार में बढ़ते अपराध पर JAP ने जताई चिंता, कहा- स्मार्ट पुलिसिंग से बदलेंगे हालात

27-Feb-2023 05:52 PM

NALANDA: जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा है कि बिहार में अपराध को कम करने के लिए पुलिस को अपनी नीतियों में व्यापक बदलाव लाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने लॉ एंड ऑर्डर को बहाल करने के लिए उच्च पदों पर आवश्यक कदम उठाए, जो सराहनीय हैं, लेकिन बिना लोकल स्तर पर स्मार्ट पुलिसिंग से अपराधियों पर लगाम लगाना मुश्किल है। दानवीर ने कहा कि स्मार्ट पुलिसिंग से ही प्रदेश में अपराध की घटनाओं में कमी आएगी और अपराधियों के अंदर भय का माहौल होगा, जिससे वे अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए सौ बार सोचने को मजबूर होंगे। 


राजू दानवीर ने नालंदा के रहुई स्थित जगतनंदपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के दौरान ये बातें कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने के कोशिश कर रही है, लेकिन फिर भी अपराधियों का मंसूबा सातवें आसमान पर है। ऐसे में लोकल स्तर पर पुलिसिंग की समीक्षा हो और एक बेहतर रणनीति के साथ कानून व्यवस्था को बहाल करने की पहल हो, तभी अपराधियों पर काबू पाया जा सकेगा। इस दौरान राजू दानवीर ने प्रदेश में हो रह कई घटनाओं में दारोगा और अन्य पुलिसकर्मियों की संलिप्तता का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस को अगर जनता का विश्वास जितना है, तो ऐसी गतिविधियों से बचना होगा। 


दानवीर ने ये भी कहा कि पुलिस समाज का ही एक अंग है, इसलिए आम लोगों के बीच सामंजस्य बैठाकर अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है। कई जगहों से पुलिस को जनता का आक्रोश झेलना पड़ा, जो कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन का जनता के बीच खो रहे विश्वास का परिचायक है। यह जनता से पुलिस को दूर ले जाने वाला है। इससे बचकर स्मार्ट पुलिसिंग के जरिए प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने की पहल समय की मांग है। दानवीर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सत्ता में बैठी पार्टियों को रैली की क्या जरूरत हैं। उन्हें तो अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी करनी चाहिए। केंद्र सरकार को रैली की क्या जरूरत? अगर उन्होंने काम किया होता तो आज नाकामियों को छुपाने के लिए इन रैलियों की जरूरत नहीं पड़ती।