ब्रेकिंग न्यूज़

वैशाली में लूट की साजिश नाकाम, 6 अपराधी गिरफ्तार, लोडेड पिस्टल बरामद ग्रामीण विकास को रफ्तार: 1800 पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन, 2–3 महीने में 1000 होंगे तैयार GIRIDIH: कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए TUFCON TMT आया सामने, कंबल-खिचड़ी का किया वितरण हाई-टेक होगा पटना जू: फरवरी से150 CCTV, मोबाइल ऐप और स्मार्ट टूर की सुविधा दरभंगा में PHED कर्मी की संदिग्ध मौत, सड़क किनारे मिला शव, हत्या की आशंका Bihar News: नेताजी की बदकिस्मती ! कभी सत्ता में थे नंबर-2, अब पहचान बचाने को गाड़ी पर लगाना पड़ रहा पुराना 'पदनाम', सियासत में टिके रहने की जद्दोजहद बिजली कनेक्शन के नाम पर घूसखोरी, मुजफ्फरपुर में 5 हजार रुपये रंगेहाथ घूस लेते JE सहित 3 कर्मी गिरफ्तार PATNA: चादरपोशी जुलूस में हथियार लहराना पड़ गया भारी, खाजेकला थाने की पुलिस ने 3 बदमाशों को दबोचा Bihar Bhumi: CO के बाद अब DCLR की बारी ! जजमेंट की क्वालिटी जांच होगी, डिप्टी CM विजय सिन्हा तैयार कर रहे प्लान.... CM Nitish Kumar order : सप्ताह में दो दिन पंचायत से लेकर प्रमंडल तक अधिकारी सुनेंगे आपकी बात,CM नीतीश ने जारी किया सख्त आदेश

बिहार में 387 दारोगा की नौकरी खतरे में, एकेडमी की परीक्षा में हुए फेल, 10 को मिला जीरो नंबर

बिहार में 387 दारोगा की नौकरी खतरे में, एकेडमी की परीक्षा में हुए फेल, 10 को मिला जीरो नंबर

09-Oct-2021 01:20 PM

PATNA : बिहार पुलिस में तैनात 387 दारोगा एकेडमी की परीक्षा में फेल हो गए हैं. परीक्षा में असफल होने के बाद इनकी नौकरी खतरे में है. इन अधिकारियों की नौकरी जा सकती है. हैरानी की बात है कि इनमें से 10 दारोगा ऐसे हैं, जिन्हें निदेशक मूल्यांकन में जीरो नंबर मिला है. 


बिहार के राजगीर स्थित पुलिस एकेडमी से हाल ही में 1581 दारोगा पास आउट हुए हैं.  2018 बैच के इन अफसरों को फिलहाल प्रोबेशन पीरियड में बिहार के विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है. एक सितंबर से ही आवंटित जिलों में वे योगदान दे रहे हैं. 26 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार के समक्ष इनकी पासआउट परेड हुई थी. लेकिन हैरानी की बात है कि परीविक्षा काल में तैनातइनमें से 387 दारोगा को सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है. क्योंकि ये एकेडमी की परीक्षा में फेल हो गए हैं. एग्जाम नहीं पास कर पाए हैं. 


बताया जा रहा है कि जो दारोगा फेल हुए हैं, उन्हें दो पूरक परीक्षाओं के माध्यम से पास होने का मौका दिया जाएगा. अगर ये दारोगा इस पूरक एग्जाम में ही फेल हो गए और परीक्षा पास नहीं कर पाएं. तो इनकी नौकरी जा सकती है. सरकार इन्हें नौकरी से हटा सकती है. बताया जा रहा है कि निदेशक मूल्यांकन विषय में भी 27 दारोगा फेल हुए हैं, जो 100 नंबर की परीक्षा होती है. इतना ही नहीं चौंकाने वाली बात तो ये है कि निदेशक मूल्यांकन में 10 दारोगा को जीरो नंबर दिया गया है. फेल दारोगा में से तीन अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें सभी 14 आंतरिक विषयों (सैद्धांतिक) में शून्य अंक मिले हैं.


गौरतलब हो कि राजगीर स्थित पुलिस एकेडमी से पासआउट होने के पहले इन दारोगा को कुल 23 सौ अंक की परीक्षा देनी पड़ी थी. 1500 के आंतरिक विषय तो 700 बाह्य विषयों यानी कि प्रैक्टिकल एग्जाम हुआ था. इसके अलावा निदेशक मूल्यांकन की 100 नंबर की परीक्षा हुई थी. पास होने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत यानि कि साढ़े सात सौ नंबर लाना था लेकिन सैकड़ों दारोगा उसमें फेल हो गए.


बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर के निदेशक भृगू श्रीनिवासन का कहना है कि जो दारोगा फाइनल परीक्षा के एक या अधिक विषयों में फेल हुए हैं, उनके लिए पूरक परीक्षा का आयोजन अगले माह किया जाएगा. उन्हें दो पूरक परीक्षाओं में बैठकर पास होने का मौका दिया जाता है. बावजूद अगर परीक्षा पास करने में असफल रहते हैं तो उन्हें सेवा से बाहर कर दिया जाएगा.



इन जिलों में हुई दारोगा की पोस्टिंग -


मुजफ्फरपुर 91

सारण 79

पटना 71

भागलपुर 70

सीवान 61

वैशाली 55

समस्तीपुर 53

दरभंगा 48

रोहतास 49

बेतिया 46

मोतिहारी 44

बांका 43

सहरसा 43

गोपालगंज 41

आरा 41

कैमूर 40

अररिया 40

सुपौल 40

मधुबनी 40

खगड़िया 37

पूर्णिया 37

गया 37

किशनगंज 36

बक्सर 36

बेगूसराय 35

कटिहार 35

जमुई 34

नालंदा 32

मधेपुरा 27

सीतामढ़ी 27

मुंगेर 27

नवगछिया 25

बगहा 24

अरवल 24

नवादा 22

औरंगाबाद 19

लखीसराय 17

शिवहर 15

शेखपुरा 13

जहानाबाद 11